एलान : कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बाद अब अगले हफ्ते से बाजार में रूस की स्पुतनिक वी भी उपलब्ध हो जाएगी। इसकी एक खुराक की कीमत 995 रुपये होगी।
नई दिल्ली। देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेक की कोविशील्ड के अलावा अब रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन भी लगाई जाएगी। अगले सप्ताह से ये बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि ये वैक्सीन पहले से मौजूद दोनों वैक्सीन थोड़ी महंगी होगी। स्पुतनिक-वी की एक खुराक की कीमत 995.40 रुपये होगी।
डॉ. रेड्डी लैब ने की आयात
ऐसा बताया जा रहा है कि स्पुतनिक वी का निर्माण भारत में होगा, इसलिए उसकी इतनी कीमत रखी गई है। भारत में कंपनी का आयात करने वाली कंपनी डॉ. रेड्डी लैब ने इसकी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि गुरुवार को इस टीके को सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरीज से मंजूरी मिल गई थी।
बता दें कि भारत में अबतक स्पुतनिक वी वैक्सीन के 1.5 लाख डोज उपलब्ध हैं। वहीं अभी तक देश में कोवैक्सीन और कोविशील्ड से ही टीकाकरण अभियान चल रहा है। केंद्र सरकार इन दोनों टीकों को 250 रुपये की कीमत में खरीदती है लेकिन इन दोनों वैक्सीन के निर्माताओं ने खुले बाजार और निजी अस्पतालों में अलग-अलग कीमत तय की हुई है।
आज हैदराबाद में एक व्यक्ति को लगी स्पुतनिक-वी
इस साल फरवरी में इस वैक्सीन के ट्रायल परिणामों को दि लांसेट में छापा गया था, जिसके बाद इसे सुरक्षित और प्रभावशाली बताया गया। हैदराबाद में आज (14 मई) को स्पुतनिक-वी टीके की पहली खुराक एक व्यक्ति को लगाई गई। डॉ. रेड्डी लैब ने जानकारी दी कि स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप 1 मई को भारत पहुंची थी।
कंपनी ने बताया कि अभी टीके की और खेप आयात द्वारा मंगाई जाएगी। हालांकि आगे इसे भारतीय साझेदार कंपनियों के द्वारा गी उत्पादित किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने आगे कहा कि जब यह टीका भारत में बनने लगेगा तो इसके दाम कम हो सकते हैं।
Comments