सोशल मिडिया बना जरिया, "स्वर सागर" फैला रही है सकारात्मकता

गीत-संगीत कार्यक्रमों के माध्यम से सकारात्मकता का प्रयास

"स्वर सागर कोविड एक्शन" से बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन मुहैया करवाना प्राथमिकता 

गोरखपुर। । संस्था किसी भी आपदा में हार नहीं मानती। जैसे ही कोविड-19 का दूसरा लहर प्रारंभ हुआ, सेवा परमो: धर्म: के भाव से स्वर सागर संस्था सेवा कार्य मे जुट गई है और पिछले साल की भांति इस वर्ष भी सक्रिय हो है। पुरे टीम के साथ सुनिशा श्रीवास्तव द्वारा चैत्र रामनवमी के प्रथम दिवस से सेनीटाइजर और मास्क का वितरण प्रारंभ कर सेवा कार्य में जुट गए। महामारी की स्थिति जब ज्यादा बिगड़ती गई, और लोगों के अंदर भय का वातावरण पैदा होने लगा तो टूटते हुए सांसों को जोड़ने के लिए स्वर सागर संस्था के कलाकारों ने लोगों में ऑन लाइन गीत-संगीत कार्यक्रमों के माध्यम से सकारात्मक विचार लाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

अध्यक्ष : सुनीशा श्रीवास्तव

इतना ही नहीं, बल्कि ये लोग सोशल मीडिया पर अपने सदस्यों के साथ मिलकर अध्यक्ष सुनीशा श्रीवास्तव एवं मंत्री कुंदन वर्मा ने ग्रुप "स्वर सागर कोविड एक्शन" बनाया और योजनाबद्ध तरीके से बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन व अन्य जरूरत मुहैया करवाना शुरू किया जो निरंतर जारी है। जोश हुए जूनून के कारण धीरे-धीरे इस टीम में अच्छे और कर्मठ लोग जुड़ते गए। ये लोग ना सिर्फ गोरखपुर बल्कि आसपास की जिलों से लोग जुड़ते गए और टीम बढ़ता गया। इस टीम में मेडिकल लाइन से जुड़े डॉक्टर, केमिस्ट, फार्मा मैनेजर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, हॉस्पिटल स्टाफ, पैथोलॉजी के साथ साथ पत्रकार व समाजसेवी जुड़कर सटीक और सही सेवा मरीजों को तत्काल दे रहे हैं। संस्था के सदस्य अभिषेक पांडेय, बादल सिंह, अभिषेक मिश्रा, राखी बरनवाल,  हेमा जसवल, शालिनी सिंह, रूप रानी, निधि श्रीवास्तव आदि मरीजों को घर का बना भोजन पहुंचा रही हैं।

जुड़ चुके हैं हर वर्ग के लोग

पत्रकार वागीश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, सुशील कुमार, आत्रेय शुक्ला, पुनीत पांडेय, सर्वेश श्रीवास्तव, डॉ0 ममता जयसवाल, डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ हरिशंकर मिश्रा एवं मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े कुंदन वर्मा, मनीष, संजय कुमार, संतोष, चन्द्रभान यादव आदि के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मरीजों को दवा-इलाज के साथ सटीक जानकारी भी दी जाती है, जिससे समय पर उन्हें उचित इलाज मिलने में कोई असुविधा ना हो सके। साथ ही मरीजों को दवा या किसी अन्य चीजों को की आवश्यकता होने पर उन्हें पहुंचा जाता है। इस कार्य में सुनील श्रीवास्तव, सिंधु मिश्रा, रागिनी गुप्ता, अनूप पांडेय, डी के शुक्ला सहित बहुत से समाजसेवियों का योगदान बहुत ही सराहनीय है।

अध्यक्ष सुनिशा श्रीवास्तव ने बताया कि सुकून के लम्हे नाम से स्वर सागर संस्था के फेसबुक पेज से भजन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जिसके संचालन की बागडोर वे स्वयं संभाली है। इसके माध्यम से कोरोनावायरस भय को दूर करने के लिए और अपने आप को अध्यात्म से जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा जिससे लोग अवसाद से बाहर आ सके। कुछ सदस्यों द्वारा इस भयभीत लोगों की मानसिक काउंसलिंग भी की जाती है, जिससे कोरोना के प्रति उनका भय दूर हो और वह खुद को मजबूत व सुरक्षित महसूस करे।

Comments