मुख्यमंत्री योगी का कानपुर दौरा : कोविड-कमांड सेंटर का निरीक्षण करने नगर निगम पहुंचे

कोरोना से उपजे हालातों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे। इस दौरान सभी अधिकारी चौकन्ने नजर आए। 


कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर पहुंचे। हेलीकॉप्टर से चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीएम सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। सर्किट हाउस में 15 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने नगर निगम पहुंचे। उनके साथ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और सांसद सत्यदेव पचौरी भी मौजूद रहे।
वह जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों संग बैठक कर कोरोना से उपजे हालातों की समीक्षा करेंगे। साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए यहां किए गए इंतजामों को भी परखेंगे। हैलट, उर्सला या किसी कोविड हॉस्पिटल और कोविड कमांड सेंटर का भी निरीक्षण कर सकते हैं।
कल्याणपुर या सरसौल के किसी एक गांव का दौरा भी तय माना जा रहा है। मुख्यमंत्री तीन घंटे कानपुर में रहेंगे। मुख्यमंत्री कानपुर के अधूरे प्रोजेक्टों की भी समीक्षा कर सकते हैं। इसमें स्वास्थ्य विभाग के लंबित प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। कानपुर का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री बिल्हौर भी जा सकते हैं। वहां लेवल टू का कोविड हॉस्पिटल बनाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण कर सकते हैं।

Comments