शोक संदेश में बोले सीएम योगी, कहा वैद्य आत्माराम के आकस्मिक निधन से आयुर्वेद जगत के लिए अपूरणीय क्षति
गोरखपुर। वैद्य आत्माराम दुबे के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। हुमायूंपुर दक्षिणी निवासी उनके पुत्र वैद्य शिवा निकेत दुबे को भेजे गए शोक संदेश में मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि वैद्य श्री आत्माराम दुबे आयुर्वेद के प्रख्यात चिकित्सक थे। वे गोरक्षनाथ मंदिर से काफी लम्बे समय से जुड़े हुए थे। उनका निधन परिवार के साथ साथ आयुर्वेद जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने महायोगी गुरु गोरखनाथ जी से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा आप सभी परिवारजनों को अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
Comments