कोरोना पीड़ितों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा रहे जेसीआई स्वराज

-जेसीआई स्वराज द्वारा कोरोना संक्रमितों एवं उनके परिजन तक पहुंचाया जा रहा है नि:शुल्क भोजन

-कोरोना संक्रमण की त्रासदी के बीच जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आगे आने वालों की भी कमी नहीं है।

         सांकेतिक तस्वीर

गोरखपुर। कोरोना संक्रमण की त्रासदी के बीच जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आगे आने वालों की भी कमी नहीं है। इस महामारी के बीच जरूरतमंदों की मदद कर जेसीआई स्वराज के युवा ने मिसाल कायम की है। जेसीआई स्वराज गोरखपुर द्वारा पिछले पांच दिनों से कोविड मरीजों, उनके अटेंडेंट व कोरोना योद्धाओं को दो वक्त का भोजन पहुंचा रहे हैं। इस कार्य के लिए उन्होंने किसी से आर्थिक सहयोग भी नहीं लिया। वे खर्च पर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। जरूरतमंदों को सहयोग करने में उनके परिवार के सदस्य भी उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। जरूरतमंदों के बीच वे प्रतिदिन लगभग 150 पैकेट भोजन पहुंचा रहे हैं।

जेसीआई गोरखपुर स्वराज देश में व्याप्त मौजूदा स्थिति को हृदय से महसूस कर रहा है। देश भर में कोविड-19 से प्रभावित लोग हैं जिनके लिए संतुलित भोजन की आवश्यकता है, जो स्वयं के लिए खाना नहीं बना सकते। इसलिए निःशुल्क भोज सेवा को प्रारंभ किया गया है।

कोविड के मरीज बढ़ने की वजह से लोग शारीरिक के साथ साथ मानसिक कठिनाई का सामना कर रहे हैं। इस समय जब अधिकांश लोग दवाओं की खोज में लगे हुए हैं। होम आइसोलेशन वाले मरीज घर पर ही ठीक होने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हे भोजन के लिए परेशान न होना पड़े इसलिए, इसलिए जेसीआई स्वराज संस्था द्वारा निशुल्क पौष्टिक भोजन वितरण का फैसला लिया।

संस्था की अध्यक्ष जेसी वसुंधरा सिंह ने बताया कि इसकी शुरुआत 4 मई से की गई। पहले ही दिन लगभग 15 परिवारों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। सभी मरीज़ एवं उनके परिवारजनों को खाना पौष्टिक लगा। संस्था की सचिव सिल्की अग्रवाल ने यह भी बताया कि कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए, साफ सफाई का मुख्य ध्यान रखा जा रहा है।

संस्था की मीडिया प्रभारी डॉ निशी अग्रवाल ने बताया कि कोविड से ग्रसित कोई भी मरीज़ इस नंबर 84231 55933 पर अपनी भोजन की आवश्यकता के लिए वॉट्सएप कर सकते हैं।

Comments