प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सफलता पूर्वक सात वर्ष किए पूर्ण
केंद्र सरकार की दूसरी पारी के दो वर्ष पूरे होने पर भाजपा मना रही है "सेवा सप्ताह"
गोरखपुर। महानगर के मिर्जापुर मण्डल के खिर्वनिया ग्राम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सफलता पूर्वक सात वर्ष पूर्ण किए हैं। भाजपा द्वारा केंद्र सरकार की दूसरी पारी के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में "सेवा सप्ताह" मनाई जा रही है। इसी क्रम में रविवार को भाजपा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्प दन्त जैन ने महानगर के मिर्जापुर मण्डल के खिर्वनिया ग्राम में जरूरतमंद लोगों के बीच कोरोना किट, (दवाएं), मास्क और खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा "मन की बात" को ग्रामीणों ने ध्यान पूर्वक सुना और सराहना भी की। "सेवा सप्ताह" के अंतर्गत पुष्प दन्त जैन द्वारा लोगों में सेनेटाईजर, साबुन, मास्क एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्प दन्त जैन के साथ मण्डल अध्यक्ष अंबिकेश्वर पाण्डेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश निषाद, जितेंद्र अग्रवाल "जितू" सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments