गोरखपुर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह सात हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीतीं

 वार्ड नंबर 19 से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह ने 7210 मतों के अंतर से चुनाव जीत लिया है।

गोरखपुर। जिले में पंचायत चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। यहां वार्ड नंबर 19 से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह ने जीत गई हैं। इन्होंने 7210 मतों के अंतर से चुनाव जीत लिया है। बता दें कि वह भाजपा विधायक फतेहबहादुर सिंह की पत्नी हैं। इस बार भी जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रबल दावेदार बताई जा रही हैं।
वहीं जिला पंचायत वार्ड नंबर 15 की मतगणना समाप्त हो गई है। यहां 1126 वोटों से राजीव रंजन चौधरी की माता सरोज देवी विजयी घोषित हो चुकी है।
जिला पंचायत वार्ड नंबर 42 से समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी अवध नारायण यादव विजयी।
जिला पंचायत वार्ड नंबर 37 से नारद मुनि यादव की पत्नी उर्मिला देवी चुनाव जीत गई।
जिला पंचायत वार्ड नंबर 54 से जिला पंचायत प्रत्याशी बिट्टू राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जितेंद्र सिंह को 555 वोटों पराजित कर दिया।
जिला पंचायत वार्ड नंबर 56 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी मनोज कुमार शुक्ला अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनय कुमार सिंह बिन्नू से करीब 700 मतों से चुनाव जीत गए हैं।

जिला पंचायत वार्ड नंबर 59 से ईश्वर मणि ओझा चुनाव जीत गए हैं।
जिला पंचायत वार्ड नंबर 18 से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार रेनू निषाद पुत्रबधू रामदास निषाद निर्वाचित हुई।
जिला पंचायत वार्ड नंबर 56 कांटे की टक्कर में निर्दलीय प्रत्याशी जिज्ञासा सिंह पत्नी विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह को भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार  शुक्ला ने 692 वोट से शिकस्त दी।
जिला पंचायत वार्ड नंबर 51 से जिला पंचायत के प्रत्याशी डॉ. प्रभुनाथ सोनकर (पूर्व चिकित्सा अधिकारी बांसगांव) जीत गए हैं।
जिला पंचायत वार्ड नंबर 58 से जिला पंचायत के भाजपा प्रत्याशी विशाल ध्वज सिंह विजयी हुए हैं।

Comments