गोरखपुर के ग्राम पंचायतों में लहराया परचम, बनी इनकी सरकार

पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान की लिस्ट जारी हो चुकी हैं, कही लोग जीत से खुश हैं, कहीं लोग जनता के निर्णय से हैरान हैं।



कैंपियरगंज ब्लॉक के निर्वाचित ग्राम प्रधान

अहिरौली मौलिंद, अलगटपुर सुबाष यादव, आलमचक रमाशंकर यादव, अलेनाबाद चन्द्रावती, अलीगढ़ अनिता, बादशाहपुर विक्रम यादव, बडुआ  बैजनाथपुर बालकिसुन यादव, बजहा विनय जायसवाल, बजही प्रियंका, बलुआ शम्भु सहानी बंदोह सोनी, बनकटा रामचन्दर प्रसाद, बरईपार मोजरा देवी, बरगदही सुमित्रा देवी, भगवानपुर सविता सिंह, भैसला कुसुम देवी, भरवलिया बेईली देवी, भौराबारी ममता सहानी, विशुनपुर प्रथम कमलावती देवी, विशुनपुर  द्वितीय अखिलेश यादव, चन्दीपुर त्रिपुरेश्वर, चौरी गीता, छितही खुर्द राजन यादव, धर्मपुर प्रियंका देवी, डुमरिया उर्मिला, गेरुई खुर्द चंद्रकला, गोपालपुर मुन्ना, गोपालगंज उर्फ हरनामपुर दुर्गेश यादव, गुलरिहा सरोज, जैवनिहा महेश कुमार,  इंद्रपुर शिवानी(अष्टभुजा नायक), कहरौली शीला देवी, करीमनगर उर्मिला, खजुरगांवा अमरावती, खड़खड़िया हरिश्चंद्र सहानी, कुंजलगढ़ सीमा, कुनवार कमलेश सिंह, लक्ष्मीपुर प्रथम अजय सिंह सैथवार, लक्ष्मीपुर द्वितीय कौशल्या, लोहरपुरवा उर्मिला देवी, मछलीगाव माधुरी, माधोपुर श्रीकृष्ण यादव, महावनखोर रामकृष्ण, मरहरी रोहित सहानी, मरहठा प्रमोद सिंह, मेझुका लोकनाथ, मिरहिरया अरूणबाला, मोगलहा इन्द्रावती, मुहम्मदपुर उर्फ हगना धर्मेंद्र, मोहम्मदपुर उर्फ जंगल बब्बन नीलम यादव, मोहनाग इन्द्रवती, मूसाबार जीत कुमार, नवापार सरोज, पचमा जमीला खातून, पोवा सुमित अग्रहरि, राजपुर पुष्पा देवी, रामचौरा विन्दु देवी, रामकोला बैजनाथ, रामनगर केवटलिया मीना देवी, रमवापुर भरथरी प्रसाद, रिगौली योगेंद्र सहानी, सनगद ओमप्रकाश चौधरी, सरपतहा इन्द्रवती देवी, शिवलहिया सुनील यादव, शिवपुर करमहवा अंगद, सौनौरा बुजुर्ग ओमप्रकाश सिंह, सौनौरा खुर्द घनश्याम यादव, सुरस कमलावती देवी, ताल बनजरहा राकेश सहानी, तेनुआबिसम्भरपुर सरिता सिंह, ठाकुर नगर  सत्यानंद अग्रहरी।

कौड़ीराम ब्लॉक के निर्वाचित ग्राम प्रधान
कौड़ीराम से सुनीता, गजपुर से इंद्रावती, धस्का से मनोज, पांडेयपार से अमरजीत, बांसपार से दिवाकर विक्रम सिंह, जगदीश भलुवान से शकुंतला, करजही से सोनू, कतरारी से रामप्रसाद, सोहगौरा से जयंती, टीकर से विजय, ऊचेर से सादिक अली, हरैया से सत्यनारायण, भीटी से बृजवल्लभ, बेला से कमलावती, मलाव से मुकुद, कनईल से सुबोध, जानीपुर से सरोज, नेवरा से राजकुमारी, मानोकिशुनपुर से दिनेश, शिवराजपुर से ध्रुपनारायन, सीयर बुजुर्ग से संदीप कुमार, धौसा से अजीत यादव, मेहरौली से संजीव, कुसमौल से सुबोधनाथ, डवरपार से दीपक, चंदौली बुजुर्ग से संतोष निषाद, भस्मा से राजकुमार, भिटहा से रामदरश, चारपान बुजुर्ग से सुधा, सुअड्डा से पुष्पा, बेनुआटिकर से शशिप्रभा, बेलीपार से आकाश उर्फ संगम, भरवल से बृजेंद्र शाही, बासुडिहा से लवलेश, कोठा से सुनीता, राउतपार से धन्नजय, कसिहार से नन्दनी गुप्ता, धस्की से राजेश, मिश्रौली से रिंकी, राजगढ से मंते, तिघरा खुर्द से जगवंता, हरिखोरा से ममता, पकड़ी दुबे से रूबी, कलानी उर्फ टड़वा से अमरजीत, पाल्हीपार से समदुलारी, खजुरी बाबु से गंगा, सलारपुर से गया, बिस्टौली बुजुर्ग से शंकुतला, बिस्टौली खुर्द से रामप्रसाद, देवकली बुजुर्ग से अर्जुन, हरदिया से दिलीप, चवरिया बुजुर्ग से मनीष, चिउटहा बसावनपुर से बृजलाल, गिरधरपुर से सुरसतिया, मलौली से नर्वदा, सोनाई खुर्द से हरिगोविंद,  बस्तुपार से कंचन दूबे, मझगावां से राजाराम, चवरिया खुर्द से फूलमती, कैदहा खुर्द से वंदना, जगरनाथपुर से जयनाथ, हरपुर से संध्या, माहोपार से सूर्यभान तथा सिसायल से वंदना।

खजनी ब्लॉक के निर्वाचित ग्राम प्रधान
जयपालपार से ध्रुव सिंह, तामा से पुष्पा, रामपुर पांडेय से सुभाष, विगही से साधना, अहमदपुर से रामनगीना, हरनही से ऋषिकेश, भरोहिया से रमेश, गोपालपुर से रामप्रकाश, रुद्रपुर खजनी से संगम त्रिपाठी, कासिमपुर जिगिनी से गया सिंह, सतुआभार से धुपई, भैसाबाजार से तुफानी, शहीदाबाद से रामललित, धोबौली से फुलवासी, खड़हादेऊर से मंशा, बेलडाड़ से चन्द्रिका, पल्हईपार बाबू से फुलवा, चरनाद से बासमती, चनहर से अभिषेक सिंह, सतहरामोहन से किरन, मुड़देवा बुजुर्ग से मोहनलाल, जिगिनाबाबू से कृष्णावती, मंझरिया से शंभु, पिपरावनवारी से उषा देवी, बसियाखोर से संगीता देवी, चिलौना से विद्यावती देवी, अहिरौली से अन्नू देवी, धुंवहा से ममता, सहसी से संयोगिता, सोपरा से गीता, झुड़ियाबाबू से सीमा, भटियारी से वीरेंद्र, बढ़नी से इंद्रावती, टिकरियानाथसिंह से शिवाजी, छताई से गौकरन, भिटहांकुवर से रमजान, मऊधरमंगल से साफियां, डोड़ो से दीनानाथ, सुरैनी से विनोद, बघैला से अमीरा, सैरो से सत्यपाल, बरपारपरगाह से विजय, मदनपुरा से मुरलीधर, विश्वनाथपुर कुमारी देवी, हरदीचक से पूनम, सांखडाड़बाबू से गिरिजा, कटघर से आलोक, औराई से शशिकला, डांगीपार से जितेंद्र, पिपरागंगा से सत्येंद्र बहादुर, डुमरैला से दुर्गेश भारती, घईसरा से प्रियंका सिंह, केवटली से विमलावती, बस्तियां से विद्या, सांखडाड़ पांडेय से शशिरंजन, सहुलाखोर से गरिमा पांडेय, सरयातिवारी से पुष्पा देवी, तुलसीरतन से कृष्णचंद्र, नटिनी से आनंद सिंह, देवड़ारतुला से जनार्दन, कुआंबुजुर्ग से मीरा, उनौलाखास से निर्मला, मझंगावा से शारदा, बदरा द्वितीय से सुनीता, बरयाभीर नकहा से रामाज्ञा, बसडीला से प्रदीप, औजी से बृजेंद्र, झुड़िया से अमित, विशुनपुरा से कृष्ण चंद्र, गड़ैना से ज्वाला प्रसाद, आशापार से मुकेश कुमार, रावतडाड़ी से कमलावती, करमदेवा बुजुर्ग से वीरेंद्र, कुईकोल से राकेश, पाकड़घाट से सुशील, बदरा से करुणाकर, खुटभार से अर्जुन, गहना से अवधेश, भेऊसा उर्फ बनकटा से सुनीता देवी, कठैचा से विंदन विजय, गाजर जगदीश से लीलावती, बहुरिपार से कुसुम देवी, खुटहना से स्वेता सिंह, हरिहरपुर से मंदावती देवी तथा सोनारी से रामचंद्र अमित कुमार।

गगहा ब्लॉक : 76 ग्राम पंचायतों में जीते प्रधान
टिकरी से हेरी, करवल उर्फ मझगांवा से संदीप मोदनवाल, बाउपार से विशाल, पिछौरा से धीरेन्द्र सिंह, अस्थौला से निशा देवी, देवकली से प्रभुनाथ, कुसमौरा बुजुर्ग से रामनरायन निषाद, सकरी से छन्नेलाल, बेलकुर से जयहिंद, नेवादा से सपना, भैसहा से भास्कर तिवारी, रकहट से शंकर यादव, गडही से रंजना निषाद, सहुआकोल से सुशील, गरयाकोल से संध्या देवी, रियांव से सोनू यादव उर्फ नितिन, पूरे से रामनगीना, घेवरपार से राजेश यादव, रावतपार से गीता देवी, अतायर से प्रतिमा सिंह यादव, गांगूपार से संतोष सिंह, कहला से सिन्धु देवी, महुराई से अच्छेलाल, बरवल से ईश्वरीय प्रसाद, पाना(दुर्गा प्रसाद), मिश्रौली से राकेंद्र द्रिवेदी, हाटाबाजार से कमलेश चन्द, सुकरौली से उमेश, सखरूआ से खुनखुन, मामखोर से अनिता यादव, मजूरी से ब्रम्हानन्द यादव, खखाईचखोर से निर्मला देवी, जमीन लौहरपुर से उमेश, जमीनभीटी से उर्मिला देवी, हटवा से सतिया देवी, मेहदिया से रामभुआल, बासगगहा से सीमा, राजपुर से अनिल कुमार, डेमुसा से कालिन्दी, ठठौली से पुष्पा, जीवकर से बेचन उर्फ रामबचन, अकुसी से प्रमिन्ता, नर्रे से प्रियंका मौर्या, राजगढ से मीरा त्रिपाठी, तेन्दुहानी से सुधा मौर्या, लाहीडाडी से मनोज कुमार, घोडसांव से दिनेश, चकमाली उर्फ बिठुआ से प्रदीप निषाद, पांडेपार उर्फ डडवा से शेषनाथ, समयस्थानभीटी से नन्दकिशोरी देवी, कौवाडील से रेनू, बडैला से नन्हेलाल, चौकड़ी से रामलोचन, सेमरी से कृतिका तिवारी, बेलसडा से सरिता, उज्जरपार से सरोज, रामपुर बघौरा से अल्पना देवी, तिलसर से सरोज देवी, बेलपार से चंद्रकला देवी, बडगो से ओमप्रकाश, बरईपार  से इन्द्रहासिनी, सिहाइजपार से राजकुमार, नारायणपुर खुर्द से शीला गौतम, भूपगढ से प्रद्युम्न सिह, केशवापार से अंकुर गुप्ता, गौरखास से कुसुम देवी,  चाडी से इन्द्रावती, नेवास से शीलादेवी, बैदौली से शंकर, बरियार से ममता, बैकुंठपुर से श्रीराम, डेहरीभार से राणा सत्य प्रकाश सिंह, नरौहा से ऊषा देवी, डिहुलपार से अनिल शाही, बेलादार से संदीप मौर्या, पडौली से सुधा, पाजूपार से पूनम पांडेय।
खोराबार ब्लॉक : ग्राम प्रधान पद के विजेता
लक्ष्मीपुर किरन  देवी, चाफा जयसिंह, जंगल बेलवार कौशिल्या देवी, डांगीपार रंदीप, गौर सपना जायसवाल, डुमरी वीरेंद्र पासवान, रायगंज नीमा देवी, शिवपुर नीता देवी, छितौना दिनेश यादव, सनहा विमला देवी, महिमाठ संतोषी देवी, जंगल चवंरी संगीता देवी, प्यासी दिनेश जायसवाल, मोतीराम राजू, सहुकोल उर्फ मिर्जापुर दिनेश, लालपुर टीकर शारदा देवी, जंगल अयोध्या प्रसाद से तारा, कुई दिलीप, हक्काबाद गणेश, अकलोही सुशीला, जंगल रामलखना अयोध्या विश्वकर्मा, कोनी श्री राम सिंह, बरगदवा सुंदर, पारकंजही सदानंद, गहिरा से संगीता, केवटलिया से प्रदीप।  

गोला ब्लॉक : ये ग्राम प्रधान जीते
गोला ब्लॉक के 72 ग्राम प्रधान  व 69 क्षेत्र पंचायत सदस्य जीते। वहीं तीन जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन भी हो गया।
ग्राम पंचायत दुरूई - बेचू प्रसाद, मदरिया - महेन्द्र शर्मा, तीरागांव - सूरज कुमार, परसिया निस्फी राजा - लक्ष्मण यादव, अहिरौली - राजेश कुमार, विशुनपुरराजा- वीरेन्द्र कुमार, छितौना बुजुर्ग - शीला देवी, पकडी - राणा सिंह, अहिरौली प्रथम -बिन्दू देवी, देईडीहा-कमलेश मिश्रा, मदरहा-मोहन सोनकर, गंगवल-श्रीराम, भवाजीतपुर-पार्वती देवी, नवली-धर्मेन्द्र कुमार, भर्रोह-शैलेष पासवान, सहडौली-सर्वजीत, पदमलपार-शीला देवी, ककरही-सीमा शुक्ला, उनौली-रिंकू कुमार, चडेरिया-सुदामा देवी, परसिया मिश्र-संतोष मिश्रा, शिवपुर-संपूर्णानंद शुक्ला, ऊंचागाव-जयसिंह, नीबी दूबे-अनिल कुमार यादव, सिधारी-सोनमती, बंहपुर-रामसमुझ, नेवादा-लालती, झरकटा-सोमनाथ गुप्ता, नेवाईजपार-आनंद यादव उर्फ दीपू, पोखरीगांव-रामनिवास उर्फ बबलू गुप्ता, रजहटा-सुनीता देवी, सुरदापार राजा-सुनीता राय, परसिया रावत-विनोद, डाडी खास-आशा, डडिया-ऊषा, आनंदगढ-बेचन, बरहजपार-भवानी चरण, बरपार-वाजिदा, बरईपुरा उर्फ पडौली-नितेश, कोहरा बुजुर्ग-संगीता, थौरहरा-रामेश्वर, हटवा-सीमा, मुकुंदवार-जितेन्द्र, ददरा-राजेन्द्र, सुरदापार शुक्ल-शीला, सडसडा बुजुर्ग-प्रकाश, खिरकिटा दूबे-शिवकुमार, भरसी बुजुर्ग-राम मिलन, अहिरौली द्वितीय-सावित्री, खदरा-मीना, दीपगढ-मंजू सिंह, रजौली बुजुर्ग-रेनू, देवारीबारी-विद्या, खोपापार-मधू, अबरूष-माया, परसा उर्फ अगलहवा-शबाना खातून, बारानगर-संध्या, बनवारपार-अनीता,चिलवां-रणवीर चंद, कोहडी-रामकृपाल, देवलापार-कैलाश, बाडीतरयां-सर्वेश यादव, पटौहा-विन्दू, पतरा-रोहित, बरहज-लालमोहन, पहाडपुर-संजू, कुकुरहा-बिन्दू, खिरकिटा दीगर-मंशा, बरईपार रामरूप-उर्मिला, रकौली-जोखू, गाजेगडहा-बसंती

क्षेत्र पंचायत सदस्य (वार्ड वार)
01-विमला, 02-अमरजीत, 03-आनंद, 04-चंद्रावती, 05-विशाल, 06-राकेश, 07-लवकेश, 08- वैजंती देवी, 09-संतराज, 10-संगीता, 11-रजवन्ती, 12-हजारीलाल, 13-कुशभावती, 14-पूनम, 15-उजागिर, 16-पूनम, 17-भोला, 18-बिन्दू, 19-बोतला, 20-नीरज, 21-जानकी, 22-कमलाकर, 23-श्रवण, 24-श्रवण, 25-बिट्टू, 26-रमाकांत, 27-ओसमती, 28-रामशरन, 29-दुर्गावती, 30-सुमन, 31-संदीप, 32-उदयभान, 33-सुनील, 34-मिश्री लाल, 35-अजीत, 36-सरोज, 37-राहुल, 38-गणेश, 39-वशीरूननिशा, 40-इन्द्रजीत, 41-सुमन 42-मतीजुन निशा, 43-विफनी, 44-मान्धाता राय, 45-अभिषेक, 46-रामचेत, 47-छताशी, 48-शंभू, 49-हेमा, 50-मनीष, 51-राजेन्द्र
52-ध्रुवनारायण, 53-किरण, 54-प्रदीप, 55-गुजराती, 56-सरिता, 57-अकाली, 58-श्रीपत, 59-सुमित्रा, 60-अखिलेश, 61-कलीम
62-बैजन्ती, 63-लीलावती, 64-साजन, 65-आनंद, 66-पर्वती, 67-अमित, 68-मनभावती, 69-गंगोत्री देवी विजयी रहीं।

जिला पंचायत सदस्य
वार्ड संख्या-42-(पि) अवधनरायण यादव
वार्ड संख्या-43-(सु)हियुवा समर्थित-डॉ. जय प्रकाश भारती
 वार्ड संख्या-44 (सु) भाजपा बालचंद सोनकर जीते

चरगावां ब्लॉक : नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान
जंगल छत्रधारी से प्रीति, सराय गुलरिया से सुमित, नरायनपुर से गोपाल, बनगाई से अनीता, जंगल एकला नंबर 2 से मीना देवी, खुटहन से इंद्रभान यादव, जंगल अहमद अलीशाह से माधव प्रसाद, बेलवारायपुर से मीरा, बरौली से मिश्री लाल,
बनकटी उर्फ ईटहिया से गुलाम चंद, रामगढ़ उर्फ रजही से कलावती, जंगल नंदलाल सिंह से किरण, रामपुर चक से सदानंद, परमेश्वरपुर से धर्मेंद्र, ठाकुरपुर नंबर एक से रमेश चंद, ठाकुरपुर नंबर दो से कलावती, मानीराम से गुड्डू, बैजनाथपुर से द्रोपति, सिक्टौर से पूनम, जंगल नाकिन से प्रमोद, सराय गुलरिहा से सुमित, जौरहर से सरिता, अमवा से चंपा, जंगल पकड़ी से जगदंबा, जंगल औराही से सीमा देवी, रामपुर गोपालपुर से रंजना, सियारामपुर से चंदा, बालापार से पार्वती, तिनकोनिया नंबर दो से इंदुलता देवी, सोनबरसा से मिठाई लाल, जंगल अयोध्या प्रसाद से उमाशंकर, जंगल धूसड़ से राजेंद्र निषाद।

विकासखंड ब्रह्मपुर के निर्वाचित ग्राम प्रधान
नदुज्ञानपार से मीरा देवी, हरैया से अनीता देवी, बोहाबार से अक्षय कुमार, महुअर कोल से अब्दुल हन्नान, बकसुडी से नरसिंह, पकड़पुरा से सुमन, गजाई कोल से वकील, रानापार से सुमित्र, कैथवलिया से नागेंद्र, सरार मझगाँवा से रामनिवास, भकुरहां से संगीता, थुंहिमहोचक से अमरजीत यादव, करौता से गीता देवी, मिश्रौलिया से रीना देवी, जमरु से गोविंद यादव, पुर्नहा से शिवा जी, मुंडेरा ठकुराई से जय प्रकाश यादव, जददुपुर से सुमित्रा देवी, कटसिकरा से सोनिया, गोपलापुर से नीतू, दुलहरा से फकरुद्दीन, बौठा से इंद्रजीत, सिहोड़वा से प्रदीप कुमार, अमारी से पूनम देवी, डुमरी से प्रभावती देवी, खैरखुटा से कल्पना, डुमरैला से उर्मिला, कोना सोनबरसा से सीमा, भरकक्षा से सुबास, डीहघाट से मंजू, करही से दिनेश, जंगलरसूलपुर नं. दो से मिन्ता देवी, इटौवा से रुपाली देवी, ब्रह्मपुर से नीलम, भिसवां से अनिता देवी, रामपुरा से प्रेम, परसौनी से ब्रह्मानंद, कोल्हुआ से बन्दना देवी, बेनीजोत खरहरा से सत्यनारायण, राजी जगदीशपुर से अखिलेश कुमार, विश्वनाथपुर से विष्णु कुमार, बसूहिगोडसैरा से रीना, मिठाबेल से बंदना, पंचदेवरी से राजकुमार, तेन्दुआ खुर्द से राज कुमारी, जंगलरुसुलपुर नं. एक से उमेश, सिंहपुर से सोनी यादव,  राघोपट्टी पड़री से लक्ष्मी यादव, बैजूडीहा से शाबीर अली, हरपुर से महंथ गुप्ता, अमडीहा से उमेश मौर्य, मठिया से अंजली यादव, लक्ष्मणपुर से बिंद्रावती देवी, सिलहटा मुंडेरा से मानवेन्द्र, दुबौली से ओमप्रकाश निषाद।

बांसगांव ब्लॉक के प्रधान
विशुनपुर से अशोक, परसिया से उदय प्रताप सिंह, रतसही से चन्दा देवी, बलिया से बलवंत, सिंगहा से पन्ने लाल, धोबौली गहरवार से शुभकर्ण, पाली खास से भास्कर राय, जयन्तीपुर से राजेश यादव, गोहली बसंत से संजय, कूड़ाभरत से रमेश, महसीन खास से आनन्द यादव, जिगिना भियाव से भवेश, भिऊरी से बच्ची, बैढपुरवा से ध्रुप मौर्या, डोमरघाट से पन्नेलाल, कोहटारूप से शालिनी सिंह, चाड़ी से शीला देवी, अम्मपुर से रवीन्द्र यादव, तिघरा रूद्रमन से रामरती देवी, ढढौना से सुनीता सिंह, करहल से ज्ञानप्रकाश मौर्या, चकबैदपुरवा से दीनानाथ यादव, जंसरया बेलवरिया से सीताराम यादव, डड़वा चतुर से सुदामा प्रसाद, कलौरा से शांती देवी, मऊ खुर्द से कमलेश, कोठा से सरस्वती देवी, बैदोली बाबू से मनोज, कोटियामान सिंह से रामदयाल, रघुआडीह बुजुर्ग से विष्णुकर मिश्र, सरसोपार से संध्या देवी, कैथवलिया हरक सिंह से गीता देवी, बघराई से धर्मवीर यादव, खम्मुआभट से कमलावती देवी, कानापार से योगेन्द्र नाथ यादव, लालपुर से मुन्ना, धनौड़ा से गुड्डी देवी, अतरौली से रमाकांत शर्मा, धुसुना से धीरेंद्र, करहल से ज्ञान प्रसाद, तीयर से पूनम सिंह, टड़वा से धर्मराज यादव, लकुड़ी निस्फीराय से प्रदीप, बाढ़ा बुजुर्ग से विंदु देवी, भटौली बाजार से राजू, परसौनी से पुष्पांजलि देवी, भैसही बुजुर्ग से रमेश कुमार, कनइचा से पूनम राय, मटिहनिया से बिट्टू।

भरोहिया विकास खंड के विजेता प्रधानों की सूची
रंनाडीह-सुमन देवी, पचगावा-शिवमाला सिंह, मखनहा-रमेश कुमार, विस्टौली- रामनगीना, भुईधरपुर-अजीत, भरोहिया- सतीश, हिरूआ-शिवशंकर, नुरूदीनचक-चन्द्रकला, रामपुर कैथवलिया-अनिता सिंह, तुर्कवलिया- हरिकेश, सॉखी-सुमन देवी, कुई -राहुल, लक्ष्मीपुर- दिनेश कुमार, बढनी-जनार्दन सिंह, राखूखोर- दुर्बल, ठकुरापार-रामकिसुन, हरखोरी- चन्द्र जोता, बुढेली-लीलावती, मंझरिया- रामू, निबा-श्रेय कुमार राज, जगदीशपुर-रामभवन यादव, बैरघटा-संजय,  मझौना- शिवा देवी, मडहा -प्रतिभा सिंह, चौक माफी -पिंकी कुमारी, बारापाटी थवईपार-संतोष कुमार, नयन्सर-शशिकला तिवारी, गोपालपुर - निशा यादव, फरदहनी - राकेश कुमार, भम्भौर-बलवन्त यादव, बढ़या चौक - मनोरमा सिंह, रमवापुर -अकाली देवी, राजाबारी-अनिता देवी, कल्याणपुर -प्रमोद यादव, अकटहवा - रत्नेश जायसवाल, बान-श्याम सिंह, सरहरी-रंजू, जसवल-जयनंद मल्ल, करतहरी-सोनमती।

उरुवा ब्लॉक के जीते प्रधानों की सूची
उरुवा से माधुरी, बेसहनी-धर्मेंद्र, अराव जगदीश-शिवकुमार सिंह, टेगरी-राधिका, बरपार माफी-आरजू, रग्घुपुर-संजय कुमार, अहिरौली-रामाज्ञा, महुई-अशोक कुमार सिंह, माल्हनपार-रेवती रमन, नराईचपार-रूबी सिंह, धुरियापार-आफरीन शाही, इस्माइलपुर-रणवीर, बारीपुर-बाबूलाल, देवापर-सुरेश, छेदी टड़वा-जयप्रकाश, भैसारानी-पूनम, गजपुर-विमला, इमलीडीह-होमा, असिलाभार-अन्नू, चकसरया-कमलाकांत, सिसवा उर्फ सिउवा-अवधेश, इंद्रापार खुर्द-नीलम, बभनौली-सैरुन निशा, बेलासपुर-सविता सिंह, अमोढ़ा-विनोद, भदार खास-सुनीता, भरथरी-इन्द्रजीत, भीटाहा पांडेय-हरेंद्र, चचाईराम-स्वामीनाथ यादव, कोटवा-कविता, बीरइबुजुर्ग-मदन कुमार, दुघरा-मंती, नरायनपुर-रीना चंद, एकडंगा-रेखा दुबे, नगवा भगवान-सर्वेश, उसरीखास-व्यासमुनि पांडे, पीड़िया-पुष्पा, बढ़या बुजुर्ग-सुरेश, छतीयारी-दिलीप कुमार यादव, नकौझा-मनोज, रामपुर सनाथ-धर्मेंद्र, बंजरिया-आनंद यादव, हमीरपुर-महजबीन, ढेबरा बुजुर्ग-जानकी देवी, इसरौली-संजय, टिकरी बुजुर्ग-छोटेलाल निषाद, बघौर-सतेंद्र, जगदीसपुर उर्फ पांडेपुर-सुमित्रा, मुबारकपुर सोनू खान, भवानीगढ़ बृजेंद्र, पटरैठा-कुमारी, पिपरनेम-अवतारी, पतिसा-रघुनाथी, सख्रूवा-शिवकुमार, मरवटीया-महेंद्र, पहाड़पुर-अहसनरजा, सुल्तानी-मानवेन्द्र, रामडीह-अनिल कुमार गौड़, टड़वाश्रीराम-रागिनी, मसुरिया-उर्मिला, लाखुन खुर्द-रामकली, बलुआ उर्फ बलुसड़-महालक्ष्मी, महिलवार-जितेंद्र, सहुआ-पूनम, रसेत-विनोद कुमार, हरपुर-सुबास, पचौहा-पूनम यादव, पुरवा-धर्मेंद्र, इंद्रापार खुर्द-माधुरी, टेढ़ई कमालचक-कौशल्या, सूती-चंद्रावती, सरम-अनीसा, मर्चा-हरिहर, पिडरी-शाहआलम, पिपरीबुजुर्ग-मनोज कुमार प्रजापति, बुधनापार-सिंधुदेवी, रसूलपुरमाफी-हीरा, रुकुनपुर-श्रवणकुमार, रानीपुर-रविप्रताप भारती, हुडरी-पूनम, राईपुर-राजकिशोर, मरची-रामगिरिश, राउतपार-शारदा, हाटाखुर्द-अनिल, ददौरा-प्रभावती, रौजादरगाह-प्रेमजीत, हर्रेडाड़-संतोष, बनकट-मिर्जा आबिद, बाथबुजुर्ग-श्रीराम, सीकरीडीह-अनिता, नगवाप्रेम-संगीता, पठकौली-मीना देवी एवं रहदौली से पूनम वर्मा।

जंगल कौड़िया ब्लॉक के प्रधान
रायपुर से गीता, इकमा-अमरजीत, डिहापार-रम्भा, चिऊटहा-वीरेंद्र प्रताप, मैनाभागार-रामलखन, काजीपुर-रामप्रकाश, गौराखास-अनिता, गोविंदपुर-सुजीत, रसूलपुर चकिया-सुमित्रा, बेलघाट-किरण सिंह, जिंदापुर-उर्मिला, चकिया-कटवारू, बौरडीह-रणविजय, मझगहवा-सुनीता पाण्डेय, रामुघाट-मीरा, फुलवरिया-सुमित्रा, मटियारी-सरिता, मझरिया-जयवास, प्रतापपुर-हाकिम अली, डोहरिया-विश्वनाथ, भौरामल-संगीता, गायघाट-रमावती, कुशहरा-रामभोला, रोहुआ-सारदा, केवटलिया-वीरेन्द्र, कुड़वा-ज्ञानमती, शेरपुर चमराह-धर्मराज, उत्तरासोत-सुमन, मोहम्मदपुर माफी-अभिमन्यु, भीटी-विभा त्रिपाठी, अहिरौली-इंद्रा यादव, मीरपुर-लक्ष्मी, बरियारपुर-पूनम, घुनघुन कोठा-भावना यादव, जमुआड़-ऋतुराज, पचवारा खास-राजेश, उसका-रामकरन, बुढ़िया बारी-उमेश, बेला-देशदीपक, तारन चक-सुरेंद्र, डाढा डीह-अनुसुइया, भीटनी-नजरुल, जंगल कौड़िया-रामचंदर सिंह, प्रतापपुर-हाकिम अली, नयागांव-शीला देवी, डोमिनगढ़-अवनीश कुमार, दहला-देशदीपक, करंजहवा से वरुण चतुर्वेदी चुने गए।

पाली ब्लॉक के प्रधान
डोहरियाकला-सुनीता, बवंडरा-शान्ति देवी, बरईपार-रत्नेश, बड़गो-श्रीधर, मंझरिया-रविन्द्र अग्रहरि, भरपही-शारदा देवी, माट-ममता, बिसरी-धंजू, विजौवा-कपूरी, मारड़-विकेश, भरोहिया-आशा मिश्रा, सिसई-अजीत सिंह, सेमरडाड़ी-जनकधारी, माधवपुर-रीना, ओड़वलिया-गुड्डी, पुंडा-रंजू, चड़राव-अष्टभुजा, निबरहर-निर्मला, थरूआपार-अर्चना, मुजौली-रीना सिंह, देवापार डुगडुइया-अजोरा, मिनवा-दिनेश, बनकटीया-सोना, मुस्तफावाद उर्फ मलऊर-धनंजय सिंह, महराबारी-प्रदीप, टिकरीयाखोर-बैजनाथ सिंह, लखनापार-मान सिंह, सुरगहना-हरिप्रसाद, रिठुआखोर-गीता, जगदीशपुर गाही-रामस्वरूप, तिलौरा-बृजबिहारी, सहरी-योगेन्द्र प्रसाद, पट्टीधर्मदास-मीना, बाहिलपार-अनिल गुप्ता, रामडीहतोरनी-कृष्ण प्रताप, बनौली-जयराम, कोदरी-मनोज कुमार, घुरियापार-श्रवण कुमार, रंदौली-शव्या सिंह, भैसला-सुरेश गुप्ता, टिकरिया-सुनीत उर्फ सुनीता, घघसरा-धनंजय सिंह, मोहद्दीनपुर-प्रभाकर, टड़वाकला-राजमति, मकरहट-हीना, जाल्हेपार-राम सिंह, गोविंदपुर द्वितीय-प्रेमसुंदरी, अकुआपार-गणेश, गोविंदपुर लोनिया-धर्मेन्द्र, उसरी-कालीन्दी, हड़हा सोनबरसा-इन्द्रेश, नेवास-नीशू तिवारी।

पिपराइच ब्लॉक में बने प्रधान
महुअवां खुर्द-शैलेश, रामपुर खुर्द-अलीमुहम्मद, महराजी-ऋषिकेश यादव, बेलवां खुर्द-जावेद अली, कैथवलिया-निशा, गोपालपुर- जानकी, नथुआ- लीलावती-पिपरही-राजमति, बेला-शैलेष सिंह, चनगहीं-सत्यवान, महमूदाबाद-बृन्दा देवी, मटिहनियां जुनेबी-अनिल, मटिहनियां सोमाली-प्रवीन कुमार, मठिया-चन्द्रिका, महुअवां कटैया-सरोज, माड़ापार-सुशीला, बसन्तपुर-बीरबहादुर सिंह, कुसम्ही कोठी-चुन्नीलाल, गोविन्दपुर-विपिन सिंह, केवटली-पूनम सिंह, गौरा-महेन्द्र, कोनी-रघुवीर, माड़ापार-सुशीला, लुहसी-हरेन्द्र यादव, सरंडा-अश्वनी, सिहोंरिया-बलवंत, लखेसरा-विजय प्रताप।

पिपरौली ब्लॉक
बरवलमाफी-रामबृक्ष, कालेसर-रेनू यादव, बेंतऊवा उर्फ चनऊ-उमेश, एकला-शारदा, सेवई-मिथिलेश, भिलोरा-मिथिलेश, नगवा-भगवान सिंह, करानी बुजुर्ग-रेखा, खोरठा-ऋषिकेश, नेवास-मुरारी मौर्य, पिपरौली-अब्दुल खालिक, ऊंचगांव-रीना भौवापार-धनंजय, खोरिया भीटी-रामभरोस, कंदराई--कपूरा, मल्हिपुर-अंजू पांडेय, जोतमामापार-किरन, चकचेल्हना-रीता, जैतपुर-उर्मिला देवी, कोलिया-राजेन्द्र, महुआडांड़-अष्टभुजा, अमटौरा-रंजना, हरैया-धनमती, पिछौड़ा-अरुण कुमार, चेरिया-दान बहादुर, बाघागाढ़ा-रीता देवी, तेनुअन-मधुबाला, बहरामपुर-अंजू सहानी, बरहुआ-गरीमा देवी, देईपार-मिथिलेश, मिश्रौलिया-राघवेन्द्र दूबे, जंगल रानी सुहास कुंवरी-नीतू सिंह, जोतबगही-पूनम, भगवानपुर-ममता सिंह, जरलही-अखिलेश, हरदिया-रेखा देवी, बसुधा-पूनम, सरया-विनीता, बलुईगाढा-विपिन, जंगल दीर्घन सिंह-अमरिका, पेवनपुर-राजकुमार, राउतपार उर्फ सरैया-गोविंद, नंदापार-अनिल यादव, तालनवर-पारसनाथ, पिपरी-शेषनाथ, कलानी बुजुर्ग-अनीता, छपिया-विमला, बनौड़ा- रुक्मिणी, अड़ीलापार-मंजू, साथीपार-मानसिंह, गुरौली-प्रह्लाद, खानिमपुर-सर्वजीत, बासपार-नीता, कैली-इन्द्रेश यादव, बड़गहन-बरसाती, डेफरा-अंजली, ककराखोर-रामकरन, खरैला-चंदन, तेनुआ-मनेही, सीयर-बीना।

बड़हलगंज ब्लॉक
सीधेगौर-गुरूचरन, मुजौना-सोनमती, भीटीबाल-शीला, बरडीहा-शारदा, टाड़ा-दयाशंकर, शुक्लपुरी-संजीव, छपिया उमराव-राजबिहारी, भाटपार-वंशीधर यादव, बैदौली-रीता, कोइलीखाल-पन्नेलाल, खूटभार-संगीता, नेतवार पट्टी-सत्यदेव यादव, सकराखोर-रंजू देवी, सिधुआपार-मंजू पांडेय, रामनगर-हरेंद्र सिंह, बहसुआ-नारद पासवान, पटना-रानी, सूबेदारनगर माझा-सत्यसेन, कोड़रनीलकंठ-गंगोत्री, बेलसड़ी-जयराम, बिमुटी-देवंती, महुलिया पोयल-प्रमोद, जैतपुर-पवन साहनी, बुढ़नपुरा-ऊषा, भीटी दुबे-सुलेखा, सेमराबुजुर्ग-आशा, मोहन पौहरिया-सिन्धू, बेईली-राजेश, दवनाडीह-धर्मराज, पौहरिया-मोतीलाल, फरसार-धीरज, तीहामुहम्मदपुर-मोतीचंद, कोल्हुआ-विद्यावती, बगहा-सुभाष, नरहरपुर-शिवचंद, छपरा-सितवंती, पोहिला-उमेश, बरेहता-अनीता, धोबौली-वंदना, गायघाट-विंद्रावती, गोनघट-संजाफी, मिश्रौली-पुष्पा, लखनौरी-गिरिजेश, मकरंदपुर-स्वतंत्र सिंह, शनिचरा पट्टी-सुमित्रा, भैसवली-सुजीत, नेवादा-अरविंद, बढ़याटिकुर-बबिता,  मैभरा-प्रेमप्रकाश सिंह, खड़ेसरी-लीलावती, कुल्दवाबारी-गुड्डी, ददरी-वीणा, लखनापार-जितेंद्र,रामपुर गढ़वा-हरिकेश, बैरियाखास-सुरेन्द्र, संसारपार-चन्द्रशीला, कोड़ारी-सुनीता, बेलवा दाखिली-अनीता, शनिचरा पट्टी-सुमित्रा, मरवट-अमीर, ओझौली-चंदा, बैरियाडीह-अनीता, मझवलिया-अवधेश, खजुरी पांडेय-आदर्श शाही, परसिया तिवारी-शांति, मरकड़ी-पूनम, मुहालजलकर-राजेश, महुआपार-संदीप गौड़, पिड़हनी-कुसुम।

बेलघाट ब्लॉक
बभनपुरा से जियाउद्दीन, महुलिया से विनोद यादव, समदपुर से फरहत जवी, रतनपुर से राजेश कुमार, रामपुर गोसाईं से भानु प्रताप चंद, बघैला से गीता देवी, बभनौली से राजेश, बरौली से राहिद अली, नकौड़ी खास से सुरेश सिंह, गणेशपुर से रमेश चंद, पल्हवापुर से शशि कला, यदवापुर से रीमा, सोहनाग से अनीता, रसूलपुर बाबू से रामबचन यादव, छितौना से रीना, पिपरी से सरिता, बलुआ भवानी बक्स सिंह से उषा सिंह, बसंतपुर से विजय नाथ दूबे, राईपुर से कौशल्या, जिगनिया बुजुर्ग से शांति देवी, बेईली खुर्द से अरुण कुमार शुक्ला, मलाव से आशुतोष, विधनापार से किस्मती देवी, रापतपुर से रीता देवी, मनिकापार से माधुरी देवी, सिंघौरा से धूपचन्द, ब्रह्मसारी से प्रीति, रोहारी से दीनानाथ सिंह, मड़हा से सविता, जिगनिया शाहपुर से उदय प्रताप सिंह, हरदत्तपुर से रुखसाना, शंकरपुर से कोदई यादव, बसही से झिनकानी देवी, डेहराटिकर से सूरज, सिसवाबाबू से अंकिता, हरपुर से कमलेश, बहादुरपुर बुजुर्ग से परदेसी, कटया से प्रमोद यादव, सोपाई से उपेंद्र, बारीगांव से लक्ष्मी सिंह, गायघाट से प्रेमचंद, भिसिया खुर्द से मैहुन निशा, जितवारपुर से पवन, गोविंदपुर से सुधा, नरगड़ा शिव दत्तसिंह से बिंदु देवी, जगन्नाथपुर से कौशल्या, कन्हौली से प्रमेश, सुअरहा से जयचन्द, मकरहा से सुरेंद्र सिंह, बरला से पार्वती, भरसी से सोना, सोमवापुर से जितेंद्र यादव, रतनपुरा से प्रभु, गौरगंज से बाढू, जैती से विनोद यादव, कुंवरपार से विंध्यवासिनी देवी, असौजी से गिरजेश, बेलाव खुर्द से उर्मिला, त्रिलोकपुर से अस्मिता, धोबौली से संतोष कुमार, शिवपुर से अश्वनी कुमार, कुआं से कौशल्या देवी, टिकुलियाडाड गांव से धर्मेंद्र यादव, औरारूप से उषा देवी, बघाड़ से विनोद यादव, कूरीबाजार से मलखा प्रसाद, कटघरा से हनुमान तिवारी, अलावलपुर से निर्मला देवी, चपरहट रामराज, ढेकुनाथ से बिंदु देवी।

भटहट ब्लॉक
अतरवलिया-घनश्याम जायसवाल, मुडिला-बृजेश कुमार सिंह, सोहसा-सतेन्द्र, बंचरा-इन्द्रेश, बरगदही-कमलावती देवी, इस्लामपुर-कुसुम देवी, समदारखुर्द-नदीम अहमद, पतरा-द्रौपदी, कैथवलिया-संध्या, मौलाखोर-रंजना, लंगड़ी गुलरिहा-दीपक गुप्ता, अशरफपुर से माया, औरंगाबाद-रणजीत, नियामतपुर-बिंदु, समदार खुर्द-नदीम अहमद, चक्खान मोहम्मद-अजय कुमार निषाद, जंगल हरपुर-भुआल ( मृतक), मोहद्दीनपुर-कौशिल्या, जंगल डुमरी नंबर दो-हिन्दू पासवान, अशरफपुर से माया, जैनपुर-मोवाजिद अली, फुलवरिया-जय राम, बूढ़ाडीह-सुरेंद्र, भिसवा-प्रदीप कुमार सिंह, रामपुर बुजुर्ग-खजांची, रामपुर खुर्द-नीतू, इस्लामपुर-कुसुम, जमुनिया-अनिल यादव, तरकुलहा-नगमा, पिपरी-कवला, भटहट-ओमप्रकाश यादव, बजहा-गिरिजेश, रसुलपुर झुगिया-अमर, नबीपुर-प्रियंका सिंह, चकरामपुर-सर्वेश सिंह, परशुराम-बिन्द्रावती, तरकुलही-सुधीर, घोड़ा देऊर-श्वेता यादव, समदार बुजुर्ग-रेनू, खिरिया-जुगुली, रतनपुर-विजयी, तुलसी देई-चन्द्रशेखर, अमवा-अनुराधा सिंह, चकिया-रंजना सिंह, महरी-राधेश्याम सिंह, कैथवलिया-संध्या, छितौनी-मुन्नी, मौलाखोर-रंजना, बनकटिया बुजुर्ग-माया, बरडीहा उर्फ रौजा-मीरा चुनी गईं।
 
सरदारनगर ब्लॉक
देवकहिया से मैनेजर शर्मा, शिवपुर से दीनानाथ, लक्ष्मणपुर से शांति देवी, देवीपुर से प्रिया देवी, बंसहिया से प्रमोद पासवान, छबैला से आशा देवी, टेलहनापार से जितेंद्र उर्फ लालू भारती, छपरा मंसूर से दीपक कुमार, बसडीला से विनय कुमार शुक्ला, डुमरी खुर्द से भगवनिया देवी, चकदेइया से संपत्ति देवी, विशुनपुर खुर्द से गायत्री देवी, बरही से अनिरुद्ध, सोनबरसा बुजुर्ग से अम्बिका पासवान, भाऊपुर से कृष्ण मुरारी, बघाड़ से गौरी देवी, भौवापार से अनूप गुप्ता, बरईपार से गीता देवी, अयोध्या चक से सरिता देवी, फुलवरिया से ईश्वर चंद जायसवाल, करमहा से अर्चना सिंह, सरैया से इन्द्रकला देवी, जयपुर से विनय कुमार गुप्ता, कुसुली से सरस्वती देवी, आमकोल से सुनीता यादव, दुधई से शम्भा देवी, जंगल मठिया से अवधेश, पंसरही से शिवमूर्ति, बेलवा बाबू से रामलाल, बिलारी से सौखी यादव, डुमरी खास से अच्छे लाल साहू, चौरी से लीलावती, खैराबाद से रमेश यादव, केवलाचक से सुगिया यादव, रउतैनिया सरदार से विनीता पासवान, रामपुर रकबा से श्रवण कुमार मौर्य, केशवापट्टी सथरी से ममता देवी, जोधपुर से प्रभुनाथ राजभर, बैकुंठपुर से उपेन्द्र सिंह, पोखरभिंडा से वकील पासवान, विशम्भरपुर से जनार्दन गुप्ता, इब्राहिमपुर से माया देवी, अवधपुर से बलदेव, महदेवा जंगल से बृज किशोर यादव।


सहजनवां ब्लॉक
भीटी रावत-जासमती देवी, हरदी-मन्ने लाल, महुआपार-नागेंद्र सिंह, बनगांव-जितेंद्र कुमार, जोनिया-देवानंद यादव, कसरावल-बंशीधर यादव, उज्जीखोर-गुंजा देवी, बसिया-इंद्रावती, मुंडा कोड़रा-उमाशंकर, भीमापार-श्याम सुंदर, तनुहारी-मोहनलाल, भगौरा-रामहर्ष, डोमहर माफी-मनजीत, भक्सा-प्रवीण, जगदीशपुर-छाया देवी, भाड़सार-विजयलक्ष्मी, भरौल-शैलेंद्र, कोड़री कला-गुंजा देवी, जोगियाकोल-संजय, कुआंवलकला-सुखना देवी, खिरिडाड़-विजय कुमार, अनंतपुर-जोखू, हरपुर-मदन मुरारी, जबरैला बिस्कोहर-उर्मिला, कटाई टिकर-कालिंदी देवी, बरौली-रामजीत यादव, रामपुर गड़थौली-ओम प्रकाश, बुदहट-संजय शुक्ला, दरघाट-रामगोपाल, पकड़ी-रंभा, परमेश्वरपुर-रामानंद, रामपुर-कलावती, रघुनाथपुर-दुर्गावती, रेवड़ा-आरती, बैजलपुर-कंचन, बैदौली-अवधेश, कटया-सुशील कुमार सिंह, कटसारा-गंगा प्रसाद, बरसिहा-सीमा, गनौरी-मुनिराज, गोरेडी-विमला, रामनगर-कलावती, देवरिया-प्रमोद कुमार राय, कुचडेहरी-दीप नारायण, पचौरी-आनंद कुमार, गंगटही-प्रतिभा, मझौरा-जयप्रकाश, पिपराहेमा-उमेश यादव, खजूरी-भोला शंकर, रकौली- बृजनाथ, सीहापार-राहुल।

Comments