"रवींद्र सम्मान" से सम्मानित होंगे जुगानी भाई और भरत भूषण

"आधारशिला" परिवार की ओर से विगत बीस वर्षो से विश्व वरेण्य गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर जी की जयन्ती नगर में मनाती आ रही है।

गोरखपुर। "आधारशिला" के तत्वावधान में नगर के साहित्य, काव्य, कला, संगीत ,नाट्य कला ,शिक्षा ,पर्यावरण ,समाज सेवा आदि क्षेत्र को विशिष्ठ विभूतियों को सम्मानित भी करती आ रही है ।विगत वर्ष करोना काल ,लाकडाउन के कारण हम उस कार्यक्रम को सम्पादित करने में असमर्थ रहे। इस बार भी स्थिति अनुकूल नहीं है फिर भी संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक एवं समाजसेवी डा.रुप कुमार बनर्जी के निर्देश पर एक शिष्ट मंडल ने जिसमें दीपक चक्रवर्ती निशांत, डा रेखा रानी शर्मा, चन्दर प्रकाश गर्ग एवं विनय शर्मा द्वारा दो विभूतियों का चयन किया है। जिसमें भोजपूरी-साहित्य के क्षेत्र विशिष्ठ योगदान के लिए रवीन्द्र श्रीवास्तव "जुगानी भाई" एवं चित्रकला के क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान के लिए डा भारत भूषण को "रवींद्र सम्मान " 2021" प्रदान किया जाएगा।

यह सम्मान डा.रुप कुमार के नेतृतव में एक शिष्ट मंडल उन्हें सभी सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखकर प्रदान करेगी ।

Comments