कोरोना सहायतार्थ समूह के सदस्यों ने जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में बांटे भोजन के पैकेट


जिला हॉस्पिटल के इमरजेंसी के सामने मरीजों के परिजनों में भोजन वितरित करते कोरोना सहायतार्थ समूह के सदस्य।

गोरखपुर। महानगर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आम नागरिक की मदद के लिए करोना सहायता समूह के अंतर्गत बुधवार को भोजन के पैकेट जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में वितरित किये गए।

विजय खेमका, दुर्गेश त्रिपाठी, राजू लुहारिका समेत पूरी टीम ने भोजन वितरण के साथ में प्रत्येक मरीज के बेड पर उसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कामना की। राजू लुहारिका ने बताया कि इस दौरान मरीजों में एक आत्मविश्वास भी जगा है और उन्हें ऐसा लगता है कि कोई है जो उनका भी हालचाल पूछता है। इस आत्मविश्वास के साथ वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ में मदद मिलती है। 

समिति के विजय खेमका ने बताया कि टीम के सदस्य जरूरतमंदों की मदद में निरंतर लगे हुए है। जरूरत के मुताबिक लोगों को आक्सीजन , बेड, दवा और भोजन पैकेट आदि दिए जा रहे हैं। 

हेल्पलाइन नंबर 

  • विजय खेमका 07376215100 
  • राजू लुहारिका 09336774210 
  • दुर्गेश त्रिपाठी 09695979911 
  • अनुराग 08009324212

इन नंबरों पर फ़ोन कर कोई भी जरूरतमंद सेवा ले सकता है।

उन्होंने ने बताया कि अभी तक 12 मरीजों को ऑक्सिजन कॉन्संट्रेटर, 13500 लोगो को भोजन पानी 160 इम्युनिटी बूस्टर किट, मरीजों को गर्म पानी, 330 लोगों को होम इसोलेशन दवा किट 250 सविलान साबुन 550 मास्क को और अन्य सहयोग किया गया है।

भोजन वितरण और ऑक्सीजन मशीन वितरण के अभियान में दुर्गेश त्रिपाठी, विजय खेमका, राजू लुहारिका, मुकेश दुआ, आजाद पांडेय, आकाश कुमार अमित दत्त पांडेय, अनुराग, राजेन्द्र अग्रवाल,  आलोक मोदी, संजीव, आकाश, मनोज बंका राजेन्द्र किला, संजय, विवेक अस्थाना, दीपक, शिवम दत्त मिश्रा आदि लोग और विश्व हिंदू परिषद,  स्माइल रोटी बैंक आदि संस्था भी बने भोजन के वितरण में योगदान दे रही है। 

Comments