सीएम योगी ने बीआरडी के इंसेफेलाइटिस वार्ड का निरीक्षण कर ली जानकारी, परिजनों से पूछा- मिल रही है व्यवस्था ठीक
इसके बाद वह 37 बेड वाले हाई डिपेंडेंसी यूनिट पहुंचे, जहां पर 16 बच्चे भर्ती हैं। यहां भर्ती सिसवा, महराजगंज की छह साल की मासूम सौम्या रौनियार को उन्होंने बड़े प्रेम दुलारते हुए तबीयत के बारें में पूछा। इससे पहले उसने उन्हें प्रणाम किया। मुख्यमंत्री ने उससे पूछा, कैसी हो, क्या हुआ है, अब कोई परेशानी तो नहीं? इस पर सौम्या बोली कि अब ठीक हो रही हूं।
इन मरीजों से रूबरू हुए मुख्यमंत्री
सौम्या के पिता द्वारिकानाथ ने बताया कि बेटी को गुलेन बारी सिंड्रोम नाम की बीमारी है। इस पर सीएम ने उनसे पूछा कि दवा और भोजन मिल रहा है न। बताया कि सब कुछ समय पर मिलता है। इसके बाद मुख्यमंत्री बस्ती के सल्टौआ की रहने वाली आठ साल की रिया शर्मा से तबीयत के बारें में पूछा। बच्ची ने बताया कि सांप काट लिया था। अब ठीक हूं।
इसके बाद वह मेरठ की कुलसुम (6), गोरखपुर के अर्पण (2) के बारें में उनके माता पिता से जानकारी ली। कुलसुम की मां ने बताया कि बेटी जेई-एईएस से पीड़ित है। जबकि अर्पण के पिता ने बताया की बेटे को नेक्रोटिक (किडनी की बीमारी) की बीमारी है।
सीएम ने कहा कि बच्चों का अच्छे से इलाज होगा। परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस पर बच्चों के माता पिता बेहद खुश नजर आएं। इस दौरान सांसद रवि किशन, नगर विधायक डॉ आरएमडी अग्रवाल, चौरी-चौरा विधायक संगीता यादव, बीआरडी प्राचार्य डॉ गणेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments