सीएम योगी पहुंचे मेरठ : कलक्ट्रेट कोविड कमांड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे मेरठ : कलक्ट्रेट कोविड कमांड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

सीएम कई दिन से यूपी के अलग-अलग जिलों में निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में आज तीन घंटे वह मेरठ में रहेंगे।


मेरठ। मेरठ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडल स्तरीय दौरा करने का फैसला लिया है। इसी क्रम में आज मेरठ दौरे पर हैं। दोपहर तीन बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा। शाम पांच बजे तक वह मेरठ में रहेंगे। पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उतरा, जिसके बाद वह कार से कलेक्ट्रेट के कोविड कमांड कंट्रोल रूम पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से चंद घंटे पहले ही खरखौदा ब्लॉक के बिजौली गांव मे साफ-सफाई शुरू कर दी गई। सुबह पांच बजे से गांव की गली-गली को चमकाया गया। वहीं, गांव के तालाब के पास बनाई गई कूड़ी पर जेसीबी चलाकर मिट्टी डाल दी गई। इसके अलावा कोरोना संक्रमित के बाहर बल्ली लगाकर हॉटस्पॉट बनाया गया है।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम घोषित होते ही शनिवार रात कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार ने बिजौली गांव का दौरा किया था। गांव में ऑक्सिज़न प्लांट को देखते हुए यहां का दौरा मुख्यमंत्री कर सकते  हैं। इसी को लेकर कमिश्नर और आईजी ने देर रात निरीक्षण कर व्यावस्थायो को परखा।

हालांकि, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर कमियों को लेकर नाराज़गी भी जताई। शहर से महज 12 किमी दूर गांव में इस तरह की अव्यवस्था सरकार के दावों की पोल खोल रही है। हालांकि, सीएमओ ने सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वाशन वरिष्ठ प्रशाशनिक अधिकारियों को दिया। अमर उजाला ने ही अपने रविवार के अंक में मुख्यमंत्री के संभावित पांच गांवों की सूची दी है। जिसमें बिजौली, सेतकुंआ, खासपुर, सलारपुर और फफूंड़ा शामिल है।

गमले, कुर्सी लगाकर चकाचक कर रहे पीएचसी
बिजौली के पीएचसी को सुबह से ही चकाचक करने का कार्य किया जा रहा है। चिकित्सा केंद्र के बाहर गमले, कुर्सी सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में 12 लोग कोरोना संक्रमित है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले किसी ने भी यहाँ की सुध नही ली ।

कोरोना मरीजों के इलाज और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री प्रदेश भर में दौरे पर हैं। रविवार को गौतमबुद्धनगर और मेरठ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके बाद 17 मई (सोमवार) को मुजफ्फरनगर में निरीक्षण करके दोपहर करीब डेढ़ बजे राजकीय विमान से सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। वहां से वाया कार सीधे सर्किट हाउस पहुंच जाएंगे।

Comments