एसएसपी दिनेश कुमार पी ने पुलिस लाइन का किया औचक निरीक्षण
जलजमाव से निजात पाने के लिए स्थाई हल के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश
महिला आरक्षी को जल्द सौंपा जाएगा 32 कमरों का हॉस्टल
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी अचानक पुलिस लाइन पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस लाइन में बरसात से हुए जलजमाव की समस्याओं से निजात पाने के लिए स्थाई हल निकालने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश। जिससे लाइन में आने वाले कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का ख्याल रखा जाए। इधर इंद्र देवता मेहरबान हो गए हैं प्रतिदिन थोड़ी बहुत बारिश होती जा रही हैै। जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई हैै। क्योंकि पुलिस लाइन कैंपस मेन रोड से लगभग 5 फीट नीचे है इसके स्थाई समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कहा कि नाले का बेहतर तरीके से निर्माण कराया जाए। जिससे पुलिस लाइन परिसर का पानी बड़े नाले में आसानी से चला जाए किसी स्थिति में पुलिस लाइन परिसर में एक भी बूंद बरसात का पानी नहीं रुकना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारे किसी भी कर्मचारी को आने-जाने व रहने की दिक्कत नही होनी चाहिए। इनके समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है। पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण करें जिसमें 32 कमरों का महिला हॉस्टल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है उसको तत्काल कार्यदायी संस्था से हैंडोवर लेकर महिला आरक्षी को उपलब्ध कराया जाए। पुलिस लाइन में स्थाई रूप से बने छ: बैरेक 100 वर्ष पूर्व में आरक्षी हेतु बनाया गया थाा। जो वर्तमान में दैनिय स्थिति में बैरेक किसी तरह चल रहा हैै। जिसका टेंडर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 50 लाख से अधिक में किया जा चुका है। जिसे तोड़कर पुनः आरक्षी के लिए बेहतर तरीके से बैरिक पुलिस लाइन में बनाकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसी के साथ की बाउंड्री वाल सहित पूरे पुलिस लाइन का सुंदरीकरण कराने का कार्य बहुत ही जल्द प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिससे पुलिस लाइन नए तरीके से गोरखपुर में दिखाई देगा। जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी प्रयासरत रहते हुये पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौौतम, क्षेत्राधिकारी लाइन अनिल कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक उमेश दुबे रहे मौजूद।
Comments