कोरोना से मृत अभिभावकों के बच्चों की नहीं लगेगी स्कूल फीस, ड्रेस और कॉपी किताब भी निःशुल्क

बड़ी खबरः कोरोना से मृत अभिभावकों के बच्चों की नहीं लगेगी स्कूल फीस, पूर्वांचल स्कूल एसोसिएशन का फैसला

कोरोना संक्रमण  के कारण जिन बच्चों के अभिभावकों (माता-पिता) की मौत हो गई है, उन बच्चों की सभी प्रकार की फीस अब विद्यालयों में माफ कर दी जाएगी। साथ ही ऐसे बच्चों के ड्रेस और कॉपी किताब भी निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

पूर्वांचल स्कूल एसोसिएशन की डिप्टी सीएम संग वर्चुअल मीटिंग में फैसला

वाराणसी। कोरोना संक्रमण  के कारण जिन बच्चों के अभिभावकों( माता-पिता) की मौत हो गई है, उन बच्चों की सभी प्रकार की फीस अब विद्यालयों में माफ कर दी जाएगी। साथ ही ऐसे बच्चों के ड्रेस और कॉपी किताब भी निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। रविवार को पूर्वांचल स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा के साथ वर्चुअल मीटिंग के बाद इसका फैसला लिया।

पूर्वांचल स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक ने बताया कि हाल ही में 100 सिलिंडर वाले ऑक्सीजन बैंक को बनारस को समर्पित करने के बाद  बनारस, चंदौली,इलाहाबाद, मिर्जापुर, भदोही, लखनऊ आदि शहरों से जुड़े सदस्यों ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ मिलकर यह निर्णय लिया है कि कोरोना कारण जिन बच्चों के माता-पिता की दुर्भाग्यपूर्ण और असामयिक मौत हो गई है, उनकी सभी प्रकार की फीस माफ कर दी जाएगी।


अब ऐसे बच्चों की फीस न भर पाने के कारण पढ़ाई नही रुकेगी।   बताया कि ऐसे बच्चों को विद्यालय की ओर से ही ड्रेस और कॉपी किताब भी मुहैया कराया जाएगा। मीटिंग में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पंकज राजगढ़िया, राहुल सिंह, सचिव हरिओम सिंह, संयुक्त सचिव मुकुल पांडे, कोषाध्यक्ष जगदीप मधोक सहित अन्य लोगों ने इस पहल के लिए सभी विद्यालयों के प्रति आभार जताया।

Comments