महापौर पहुंचे "करोना सहायता अभियान" कम्युनिटी किचन सेंटर, बांटे भोजन के पैकेट

गोरखपुर। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आम नागरिक की मदद के लिए महानगर में राष्ट्र वंदन समिति के तत्वावधान में "करोना सहायता अभियान" कम्युनिटी किचन विगत कुछ दिनों से चलाए जा रहे हैं। इस कम्युनिटी किचन के माध्यम से हॉस्पिटल में भर्ती मरीज और परिजनों को भोजन का पैकेट वितरण किया जा रहा है। युवाओं के प्रयास से  किए जा रहें इस पुनीत कार्य को सराहने महापौर सीताराम जायसवाल शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित वैष्णवी लॉन पहुंचे। यहां पर उन्होंने कम्युनिटी किचन का अवलोकन किया। उन्होंने भोजन वितरित करने वाले लोगों से बातचीत की तत्पश्चात उन्होंने कम्यूनिटी किचन पर पहुंचे कुछ जरूरतमंदों को भोजन भी वितरित किया।

भोजन वितरण के पश्चात उन्होंने कहा कि समाज सेवकों द्वारा चलाए जा रहे "कम्युनिटी किचन" की सराहना की। उन्होंने इस सेवा में लगने वाले स्वयं सेवक दुर्गेश त्रिपाठी, विजय खेमका, राजू लुहारुका,  अनुराग खेमका आदि लोग की प्रशंसा करते हुए कहा किइन लोगों से प्रेणना लेते हुए अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं और लोगों को आगे आकर करोना नामक इस महामारी से निपटने में सरकार की एवं पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस कार्य हम अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं हम अपने घर में साफ सफाई रखें। मास्क पहने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। इस कार्य से भी समाज के लिए बहुत ही बड़ा सहयोग होगा।

उन्होंने आगे कहा कि कम्युनिटी किचन के माध्यम से यह लोग जो सेवा का कार्य कर रहे हैं इससे मरीजों और परिजनों को बहुत राहत मिली है वह लाक डाउन के कालखंड में भोजन पानी के लिए दर-दर भटक रहे थे। लेकिन इन युवाओं के प्रयास से रोगियों और तमीरदारों की समय पर भोजन मिल जा रहा है। जो प्रंसनीय पहल है। इनके द्वारा दिये गए भोजन को प्राप्त कर रहे वो भोजन की गुणवत्ता का और समय पर पहुंचाने की प्रशंसा भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि समिति का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। आज के इस दौर में जब अपने भी साथ छोड़ने लगते हैउसे भी समाजसेवी आगे बढ़कर अपनाता है और यही उदाहरण विजय खेमका दुर्गेश त्रिपाठी, राजू लोहारुका, अनुराग और उनकी पूरी टीम ने दिखाया है। उन्होंने कहा कि भोजन वितरण के साथ में प्रत्येक मरीज के बेड पर उसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना से मरीजों में एक आत्मविश्वास भी जगता है और उन्हें ऐसा लगता है कि कोई है जो उनका भी हालचाल पूछता है। इस आत्मविश्वास के साथ वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करते हैं। 

इस दौरान समिति के दुर्गेश त्रिपाठी और विजय खेमका ने बताया कि समिति जरूरतमंदों की मदद में निरंतर लगी हुई है। जरूरत के मुताबिक लोगों को आक्सीजन , बेड, दवा और भोजन पैकेट आदि दिए जा रहे हैं। 

उन्होंने ने आहगे बताया कि अभी तक मरीजों को ऑक्सिजन कॉन्संट्रेटर, 15531 लोगो को भोजन पानी, 280 इम्युनिटी बूस्टर किट, मरीजों को गर्म पानी, 430 लोगों को होम इसोलेशन दवा किट 300 सविलान साबुन 700 मास्क को और अन्य सहयोग किया गया है।

भोजन वितरण और ऑक्सीजन मशीन वितरण के अभियान में दुर्गेश त्रिपाठी, विजय खेमका, राजू लुहारिका, मुकेश दुआ, आजाद पांडेय, आकाश कुमार अमित दत्त पांडेय, अनुराग खेमका, राजेन्द्र अग्रवाल, अनिल जायसवाल आलोक मोदी, संजीव, आकाश, मनोज बंका राजेन्द्र किला, संजय श्रीवास्तव, दीपक सिंह, रामानंद, शिवम दत्त मिश्रा आदि लोग और विश्व हिंदू परिषद,  स्माइल रोटी बैंक आदि संस्था भी बने भोजन के वितरण में योगदान दे रही है। 

Comments