गोरखपुर। मंडल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, लोगों में नहीं दिख कोरोना का कोई खौफ, ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही लोग एक दूसरे से दूरी बना रहे हैं।
गोरखपुर मंडल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। मंडल के सभी जिलों में बनाए गए मतगणना स्थल पर मतगणना सुबह 8:00 बजे से तय सीमा के बीच शुरू हो गई। इस दौरान लोगों में कोरोना का कोई खौफ नहीं दिख रहा है। ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही लोग एक दूसरे से दूरी बना रहे हैं।
गोरखपुर का परिणाम
चिल्लूपार के बड़हलगंज क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल पर सुबह 8:00 बजे से ही मतदाता अभिकर्ताओं की भीड़ लग गई। इस दौरान एसपी दक्षिणी अरूण कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मतदाता अभिकर्ताओं को अंदर प्रवेश कराते दिखे।
सहजनवा ब्लाक के शारदा प्रसाद रावत डिग्री कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतगणना जिला ग्राम पंचायत प्रधान, प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम सभा सदस्यों के वोटों की गणना 8:30 बजे तक प्रारंभ नहीं हुई। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है।
पिपरौली के पं. जवाहर लाल इंटर कॉलेज जैतपुर में मतगणना के लिए सुबह से ही लाइन लग गई लेकिन यहां भी 8:30 बजे तक मतगणना शुरू नहीं हो सकी।
सहजनवां के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों को जाने की अनुमति नहीं है।
कटघर इंटर कॉलेज खजनी में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की मतगणना पेटियों का सील खुल गया है। यहां मतपत्रों की छटनी शुरू हो गई है।
वीडियो गगहा अनिल कुमार सोनकर ने बताया कि कुछ शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारियों के न आने से 10:00 बजे तक मतगणना प्रारंभ नहीं हो सकी। रिजर्व में तैनात कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है, उसके बाद मतगणना प्रारंभ हो पाएगी।
मतगणना स्थल पर पत्रकारों को रोकने के संबंध में जिला सूचना अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव से बात हुई तो उन्होंने कहा है कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सेट पर पत्रकारों को एजेंट के टेबल तक जाने के आदेश जारी किए गए।
वीडियो गगहा अनिल कुमार सिंह ने बताया कि की बड़हलगंज और गगहा की मतगणना चालू करा दी गई है। कर्मचारियों की जो कमी थी वह रिजर्व में रखे गए कर्मचारियों से पूरी कर ली गई है। पत्रकार अपना आई कार्ड दिखा कर अंदर आ रहे हैं।
गोला ब्लॉक में ग्राम प्रधान पद का परिणाम आया
जीते हारे
दुरूई से बेचू प्रसाद मोतीलाल
परसिया निस्फीराजा से लक्ष्मण यादव गोपाल विश्वकर्मा
तीरागांव से सूरज कुमार विजयी यादव
अहिरौली प्रथम से दिनेश यादव भोलानाथ यादव
छितौना बुजुर्ग से शीला देवी किरण सिंह
विशुनपुर राजा से विरेंद्र यादव रामसत्ते यादव
उरुवा विकास खंड के सात ग्राम पंचायतों के परिणाम गए हैं। ये हैं जीते हुए प्रत्याशियों के नाम
बेसहनी से धर्मेंद्र
अरव जगदीश से शिवकुमार सिंह
टेंगरी से राधिका
बरपार माफी से आरजू
रघूपुर से संजय कुमार
अहिरौली बुजुर्ग से रामाज्ञा सिंह
महुई बुजुर्ग से अशोक कुमार सिंह
कैंपियरगंज ब्लाक से जीते प्रत्याशियों के नाम
रमवापुर भरथरी 42 वोट से जीते
रामचौरा दिलीप यादव लगभग 360 जीते
बनकटा राजमन 78 वोट से जीते
बजहां विनय जायसवाल 61 वोट से जीते
भरोहिया ब्लॉक का पहला रुझान आया नैंसर ग्राम सभा से शशिकला देवी 32 वोट से विजयी।
ग्राम पंचायत कखलेसर में दिलीप यादव 105 वोट से विजयी। रिकाउंटिंग कराया जा रहा है।
ग्राम सभा बहीदाडी से अमरजीत यादव गुआर से रीना सिंह विजयी हुई हैं।
तीन ग्राम सभाओं कौड़ीराम, सोहगौरा, राजगढ़ के प्रधान प्रत्याशियों का परिणाम आ गया है लेकिन अभी तक आर.ओ. द्वारा घोषित नहीं किया गया है।
ग्राम सभा तामा से पुष्पा देवी ने 347 मतों से शांति देवी को हराया।
पिपराइच ब्लॉक के आराजी मतौनी से विजय प्रताप सिंह सात वोट से चुनाव जीते।
खजनी ब्लाक के ग्राम सभा बिगही से साधना 290 वोट पाकर विजयी हुईं।
विकास खंड खोराबार के गौरिमंगलपुर में 496 मत पाकर विजयी हुईं रमावती देवी पत्नी प्रसिद्ध यादव जबकि गुड्डी देवी 408 मत पाई हैं।
कौड़ीराम में दो ग्राम पंचायत का परिणाम घोषित
1- चवरियां खुर्द से 266 वोट पाकर फूलमती देवी विजयी हुईं ।
2- राजगढ़ से मंते यादव 374 वोट पाकर विजयी हुए। दयानंद यादव 329 वोट पाकर दूसरे नंबर पर हैं।
कुशीनगर का परिणाम
जिले के पडरौना समेत सभी 14 ब्लॉक मुख्यालयों पर मतगणना शुरू हो गई है। सभी गणना स्थलों पर उम्मीदवारों व एजेंटों की भीड़ नजर आ रही है।
पडरौना के उदित नारायण इंटर कॉलेज में स्थित मतगणना स्थल का 8:10 बजे जिलाधिकारी संजय खत्री व पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने जायदा लिया। इस दौरान मास्क चेकिंग, चालान का निर्देश व मतगणना कार्यो का जायजा लेते हुए वीडियो ग्राफी करवाने का निर्देश दिया गया।
पंचायत चुनाव की गणना के दौरान मतगणना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जगह- जगह पुलिस फोर्स भीड़ खदेड़ने में लगी रही। कप्तानगंज में तहसील के सामने भीड़ देखकर डीएम संजय कुमार खत्री नाराजगी भी जता चुके हैं।
महराजगंज का परिणाम
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में बनाए गए सभी 12 मतगणना स्थलों पर मतगणना जारी है। कुछ ब्लॉकों में जहां समय से मतगणना प्रारम्भ हो गई वहीं कुछ ब्लाकों में नौ बजे के बाद प्रारम्भ हुई।
धानी, सदर व मिठौरा में लगभग साढ़े आठ बजे, जबकि निचलौल में 45 मिनट देर से मतगणना प्रारम्भ हुई।
बिना पास के पहुंचे लोगो पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज
फरेंदा मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना कराने पहुंचे अभिकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसको लेकर लोगों में भगदड़ मच गई। दूर- दराज से पहुंचे लोगों में पुलिस को लेकर डर बन गया। पुलिस का कहना है बिना कोविड-19 रिपोर्ट व बिना पास के पहुंचे लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया गया है।
देवरिया का परिणाम
जिले के सभी मतगणना केंद्रों पर गणना जारी है। बरहज विकासखंड के बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे मतगणना कार्य का निरीक्षण डीएम आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा किया गया।
Comments