सरैया चीनी मिल की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं भूमाफिया

सरैया चीनी मिल सम्पत्ति मामला : तहसीलदार की जांच में सामने आया अवैध कब्जा

∆- बाउंड्रीवाल तोड़कर लगाया गया है लोहे का गेट

∆- अवैध तरीके से की जा रही है प्लाटिंग

∆- तहसीलदार ने एसडीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट

चौरीचौरा / गोरखपुर। सरदारनगर स्थित सरैया चीनी मिल की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर उसे बेचने के लिए की जा रही प्लाटिंग का मामला तहसीलदार चौरीचौरा वीरेंद्र कुमार गुप्ता और नायब तहसीलदार अलका सिंह की जांच में सही पाया गया है। मिल की सम्पत्ति पर कब्जा करने वाले के खिलाफ तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट एसडीएम चौरीचौरा पवन कुमार को सौंपी है।

गन्ना किसानों और मिल कर्मियों के करोड़ो रुपये की बकायेदार सरैया चीनी मिल की सम्पत्ति नीलामी में है। इस सम्पत्ति को नीलाम कर गन्ना किसानों और मिल श्रमिकों का लगभग सौ करोड़ रुपये भुगतान का आदेश हाईकोर्ट ने दे रखा है। मिल सम्पत्ति की नीलामी सालों बाद भी नहीं हो सकी लेकिन मिल की सम्पत्ति पर अपनी गिद्ध नजर लगाए भूमाफिया उस पर कब्जा जरूर कर रहे हैं। मिल सम्पत्ति पर किये जा रहे कब्जे की शिकायत जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन और एसडीएम से किये जाने के बाद शुक्रवार को तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता व नायब तहसीलदार अलका सिंह ने तहसील के लेखपाल और अमीन के साथ मौके पर जांच किया। अधिकारियों ने पाया कि मिल के बाउंड्रीवाल को तोड़कर एक बड़ा सा लोहे का गेट लगाया गया है और उसके अंदर खाली जमीन की प्लाटिंग कर नींव भी चलाई गई है। तहसीलदार ने बताया कि मौके पर चीनी मिल के जिम्मेदार व्यक्ति से पूछने पर पता चला कि यह गेट आमकोल गांव निवासी वशिष्ठ ओझा के द्वारा लगाया गया है और उनके द्वारा ही प्लाटिंग करायी गयी है। इस सम्बंध में जब वशिष्ठ ओझा से पूछा गया तो उस जमीन को अपना बताने लगे। जब जमीन से सम्बंधित कागजात मांगा गया तो उनके पास कुछ भी नहीं था। 

तहसीलदार ने बताया की चीनी मिल की सम्पत्ति पर वशिष्ठ ओझा के द्वारा बाउंड्रीवाल तोड़कर कब्जा किया गया है और अंदर की जमीन को बेचने की नीयत से प्लाटिंग भी कराई गई है। जमीन चीनी मिल की सम्पत्ति है और यह कोर्ट के अधीन है। बिना कोर्ट के आदेश के बाउंड्रीवाल को तोड़कर एक बाहरी व्यक्ति का अंदर कब्जा करना और अपना निजी गेट लगाना कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत मौके पर सही पायी गयी है। पूरे मामले की रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी गयी है।

एफआईआर दर्ज करने का दिया है निर्देश - एसडीएम

उप जिलाधिकारी चौरीचौरा पवन कुमार ने कहा कि सरैया चीनी मिल की सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करने और बाउंड्रीवाल तोड़कर अपना गेट लगाने का मामला तहसीलदार की जांच में सही पाया गया है। ऐसा काम करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश चौरीचौरा इंस्पेक्टर को दिया गया है।

सपा नेता के शिकायत पर कार्रवाई 

सरैया चीनी मिल की सम्पत्ति नीलामी में है और उसकी सम्पत्ति को चोरी छिपे कुछ भूमाफियाओं द्वारा बेची जा रही है। इस बात की शिकायत सपा नेता कालीशंकर ने जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन और एसडीएम चौरीचौरा पवन कुमार से किया था। अधिकारियों ने शिकायत को गम्भीरता से लिया और तहसीलदार को मौके पर भेज कर जांच कराया जिसमे शिकायत सही पायी गयी है।


ओम प्रकाश गुप्ता चौरीचौरा

Comments