नंदीग्राम के नतीजों से टीएमसी कार्यकर्ता नाराज, सुवेंदु अधिकारी की कार पर किया हमला

 

कोलकाता। टीएमसी ने कहा है कि उसका एक तीन सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ बैठक कर रहा है। कोलकाता में यह बैठक चल रही है। नंदीग्राम में दोबारा मतगणना और दूसरे मुद्दों को लेकर बैठक हो रही है। 

नंदीग्राम के संग्राम में रविवार को कभी ममता बनर्जी तो कभी सुवेंदु अधिकारी का पलड़ा भारी दिखता नजर आया। हालांकि अब यहां मतगणना दोबारा कराने की मांग टीएमसी उठा रही है। इस बीच खबर है कि चुनावी नतीजों से नाराज टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हल्दिया में भाजपा के उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर पत्थरबाजी कर दी है। भाजपा ने सुवेंदु की कार पर हमले का आरोपी लगाया है।

उधर, टीएमसी ने कहा है कि उसका एक तीन सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ बैठक कर रहा है। कोलकाता में यह बैठक चल रही है। नंदीग्राम में दोबारा मतगणना और दूसरे मुद्दों को लेकर बैठक हो रही है। 

दरअसल, पश्चिम बंगाल में सरकार किसकी बनेगी यह लगभग तय हो गया है। टीएमसी को यहां 211 के लगभग सीटें मिलती नजर आ रही हैं। वहीं भाजपा 75 सीट के आसपास सिमट सकती है। खबर है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार गईं, हालांकि खबर लिखे जाने तक वोटों की गिनती जारी थी। 

इस बीच नंदीग्राम से सुवेंदु की जीत की खबर आने के बाद हल्दिया में टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। टीएमसी के समर्थकों ने सुवेंदु के अधिकारी के काफिले पर पत्थरबाजी कर दी। नाराज लोगों ने अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की। 

बता दें कि नंदीग्राम में जीत का दावा करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि प्यार, विश्वास, आशीर्वाद, और समर्थन के लिए नंदीग्राम के महान लोगों को धन्यवाद। मुझे नंदीग्राम से उनके प्रतिनिधि और विधायक के रूप में चुनने के लिए बहुत-बहुत आभार। जनता की सेवा और उनके कल्याण के लिए काम करना मेरी प्रतिबद्धता है।

गौरतलब है कि ममता इससे पहले भवानीपुर सीट से चुनाव लड़तीं थीं। लेकिन इस बार वह नंदीग्राम से चुनावी मैदान में हैं। वहीं सुवेंदु अधिकारी टीएमसी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। भाजपा ने उन्हें नंदीग्राम से टिकट दिया है। 

Comments