गोरखपुर। नर सेवा नारायण सेवा का भाव लेकर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के सेवा इकाई सेवा भारती गोरखपुर द्वारा गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भोजन वितरण किया गया। इन दिनों कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही। ऐसे में विभिन्न जिलों से लोग उपचार व स्वास्थ्य लाभ हेतु अस्पतालों के रूख कर रहे। उनके साथ उनके परिजन भी आ रहे, यूपी में लागू सप्ताहांत लॉकडाउन के दौरान सभी रेस्टोरेंट होटल ढाबा बन्द है ऐसे में मरीज के परिजनों को भोजन की समस्या ना हो इसके लिए सेवा भारती द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा।
प्रांत प्रचारक सुभाष जी के नेतृत्व में स्वयंसेवको द्वारा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भोजन वितरण किया गया। उक्त वितरण में सह प्रांत प्रचारक अजय, राजाराम, सेवा भारती के संगठन मंत्री विंध्याचल, भाग कार्यवाह दुर्गेश त्रिपाठी, उदय प्रताप, संजय, अनंत, अजित, डॉ प्रमोद नायक, डॉ दिवाकर, राममोहन, श्याम सुंदर, विनोद आदि कार्यकर्ता लगे रहे।।
Comments