ठेकेदार ने बिना कार्य कराये विभागीय मिलीभगत से करा लिया था भुगतान

25.87 लाख के फर्जी भुगतान के मामले में छह के विरुद्ध मुकदमा


महराजगंज। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर बीडीओ परतावल ने 25.87 लाख के फर्जी भुगतान पर करायी एफआईआर ।

ग्राम सभा वरियरवा ब्लाक परतावल में वर्ष 2018-19 में पोखरी सुन्दरीकरण की आईडी जारी किया गया। परन्तु विवाद होने के कारण पोखरी का सुन्दरीकरण नही किया जा सका। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से किया गया । शिकायत पर पोखरी सुन्दरीकरण की जाच बीडीओ परतावल से करायी गयी । जांच में स्थलीय सत्यापन में सुन्दरीकरण कार्य नही पाया गया ।जाचोपरान्त आया कि फर्जी आईडी पर भुगतान कराया गया । भुगतान में ठेकेदार द्वारा वन्य विभाग सोहगीबरवा की आई0डी0 पर व वन विभाग तथा अन्य के साथ मिलकर सुन्दरीकरण की धनराशि ठेकेदार द्वारा रू0 25लाख 87 हजार 920 का फर्जी भुगतान करा लिया गया ।

उक्त के क्रम में बीडीओ परतावल प्रवीण कुमार द्वारा कोतवाली सदर में दिनेश कुमार मौर्य सतभरिया थाना कोतवाली ब्लाक सदर,विनय कुमार मौर्य,कथित ठेकेदार,वन विभाग के तीन सहयोगी कर्मचारियों के विरूद्ध थाना कोतवाली सदर में प्राथमिकी/एफ आई आर दर्ज कराया है तथा कार्यवाही की मांग किया है।

Comments