राज्य सलाहकार समिति तैयार करेगी ब्लैक फंगस के इलाज का प्रोटोकॉल, मांगी रिपोर्ट

 

लखनऊ। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, राज्य स्तर पर गठित स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाहकार समिति ब्लैक फंगस को लेकर विस्तृत रणनीति अपनाएं। इससे बचाव के लिए सावधानियां, लाइन ऑफ ट्रीटमेंट, तैयारियों आदि की कार्य योजना तैयार करें।
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस की चपेट में आने वाले मरीजों में मिल रहे म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के इलाज को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति प्रोटोकॉल तैयार करेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी रिपोर्ट मांगी है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, राज्य स्तर पर गठित स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाहकार समिति ब्लैक फंगस को लेकर विस्तृत रणनीति अपनाएं। इससे बचाव के लिए सावधानियां, लाइन ऑफ ट्रीटमेंट, तैयारियों आदि की कार्य योजना तैयार करें। इसके बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय को विस्तृत रिपोर्ट दें।
इस निर्देश के बाद सलाहकार समिति ब्लैक फंगस को लेकर प्रोटोकॉल तैयार करने में जुट गई है। समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर आरके धीमान ने बताया कि फंगस को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है।
प्रयास है कि यह कम से कम मरीजों को प्रभावित करें। इलाज और जांच के साथ ही प्रभावित हो चुके मरीजों को अतिरिक्त इलाज देने का भी प्रोटोकॉल तैयार किया जाएगा।

Comments