जेसीआई गोरखपुर स्वराज द्वारा "कोरोना वॉरियर्स" को दी गई कोविड हेल्प किट

जेसीआई गोरखपुर स्वराज द्वारा चलाई गई मुहिम कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स को जेसीआई ने कोविड हेल्प के अंतर्गत बढ़-चढ़कर कार्य किए।

गोरखपुर। संस्था की अध्यक्षा जैसी वसुंधरा सिंह ने बताया की सबसे पहले स्वराज जनता रसोई की शुरुआत की गई। जिसमें रोजाना 500 पैकेट दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों को बांटा गया और 15000 फूड पैकेट बांटने का लक्ष्य बनाया गया। साथ ही साथ तुलसी जी का पेड़ लगाया गया। क्योंकि हम जानते हैं तुलसी जी से हमें 20 से 24 घंटा ऑक्सीजन मिलती है, उन्होंने यह भी बताया कि "फ्रंटलाइन करोना वैरीयर्स" के लिए संस्था द्वारा "स्वराज सहयोग अभियान" चलाया जा रहा है। जिसमें Frontline Warriors किट दी जा रही है किट मे जिंक टेबलेट ,विटामिन डी विटामिन सी, पेरासिटामोल ,सैनिटाइजर ,थर्मामीटर, मास्क, इम्युनिटी बढ़ाने वाला काढ़ा, म्यूजली और सर्जिकल ग्लव्स है। संस्था की सचिव सिल्की अग्रवाल ने बताया की जेसीआई गोरखपुर स्वराज द्वारा 2 मई से 31 मई तक निरंतर सुबह 7:30 से 8:30 तक प्राणायाम और मेडिटेशन की क्लासेस चलती है जिसमें सुक्षम क्रिया, मेडिटेशन ,चक्रो को केंद्रित करना आदि सिखाया जाता है साथ ही साथ उन्होंने बताया की संस्था द्वारा निरंतर कोरोना संक्रमित मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए मुफ्त भोजन सेवा चल रही है जिसके लिए संक्रमित मरीज की रिपोर्ट 8423155933 इस नंबर पे भेजने पर 1 दिन पहले बताने पर मरीज व उनके परिजन के लिए खाना उनके घर पहुंचा दिया जाता ह मीडिया प्रभारी जेसी डा निशी ने बताया की संस्था की सभी सदस्यों ने अध्यक्षा जेसी वसुंधरा सिंह को पूर्ण सहयोग दिया जिससे कि सभी काम सुचारू रूप से चल सका।

Comments