उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और एमएलसी एके शर्मा की मुलाकात हुई। इससे पहले वह दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले। वह लगातार वाराणसी और पूर्वी यूपी में काम कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश से एमएलसी चुने गए थे अरविंद कुमार शर्मा
पीएम नरेंद्र मोदी के माने जाते हैं खास, नौकरी के दौरान से मोदी से रही हैं नजदीकियां
रिटायरमेंट के बाद बीजेपी जॉइन की तो यूपी में बड़ा पद मिलने के लगाए जा रहे थे कयास
दिल्ली में पीएम से और लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात के बाद अटकलें हुईं तेज
लखनऊ। ब्यूरोक्रेसी से राजनीति में आए एके शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार में बड़ा पद मिल सकता है। उनके बीजेपी में जॉइन करने के बाद कयास लग रहे थे कि यूपी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है लेकिन अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद चर्चा और तेज हो गई है। एके शर्मा दिल्ली में पीएम नरेद्र मोदी से मिले और उसके बाद यूपी आकर सीएम योगी से मिले। हालांकि दोनों के बीच मुलाकात का उद्देश्य सार्वजनिक नहीं किया गया है।
अरविंद कुमार शर्मा शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे। यहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। यहां पर दोनों के बीच क्या बात हुई यह सार्वजनिक नहीं किया गया। हालांकि दिल्ली से लौटकर वह सीधे लखनऊ पहुंचे और यहां पर शनिवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
योगी के घर पर हुई गोपनीय मुलाकात
योगी आदित्यनाथ और एके शर्मा के बीच 5 कालीदास मार्ग स्थित सीएम योगी के आवास पर मुलाकात हुई। यह पूरी तरह से गोपनीय थी। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई यह बात बाहर नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि एके शर्मा को यूपी में बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी है। उन्हे योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
वाराणसी में डेरा जमाए हुए हैं एके शर्मा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर को रोके का काम कर रहे हैं। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी और नौकरशाह से राजनेता बने अरविंद कुमार शर्मा ने न केवल मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काम किया, बल्कि राज्य के 21 अन्य पूर्वी यूपी जिलों में वह लगातार ऐक्टिव हैं।
पीएमओ और वाराणसी के बीच बने सेतु
एके शर्मा को इसी साल की शुरुआत में भाजपा ने एमएलसी बनाया। वह प्रधानमंत्री कार्यालय और वाराणसी के बीच सेतु का काम किया। पीएम ने भी उनकी तारीफ की। आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर आने के तुरंत बाद से एके शर्मा काशी में डेरा डाले हुए हैं।
गोरखपुर समेत पूर्वी यूपी में लगातार ऐक्टिव हैं एके शर्मा
सूत्रों ने कहा, शर्मा सीएम योगी के गृह क्षेत्र गोरखपुर सहित पूर्वी यूपी के जिलों के प्रमुख हिस्सों में राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के साथ निकट समन्वय कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा, शर्मा ने जिला अधिकारियों के साथ बैठकों में भाग लिया और संकट की स्थिति में अपने प्रशासनिक अनुभव को साझा किया। पीएम ने दो दिनों पहले उनकी तारीफ की थी।
Comments