गोरखपुर: घरवालों ने कहा रविवार को पति से हुई थी कहासुनी, नाराज होकर निकली थी महिला, पुलिस ने जताई खुदकुशी की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।
महिला की दो बच्चियों के साथ मिला शव
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पीपीगंज थाना क्षेत्र के गंगटा के पास सोमवार की सुबह रोहिन नदी में एक महिला और उसकी दो बेटियों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया। घंटों मशक्कत के बाद उनकी पहचान बगहीभारी निवासी शैलेश कन्नौजिया की पत्नी माया देवी (40) और बेटियां शिवानी (13) व अर्पिता (9) के रूप में हुई है।
महिला का पति भी नाराज होकर सोमवार की सुबह हैदराबाद जाने के लिए ट्रेन से निकल गया था। पुलिस के मुताबिक, खुदकुशी की आशंका है। बेटी साड़ी से बंधी थी। हो सकता है कि बेटियों को बांधकर वह नदी में कूद गई। शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। घरवालों के अनुसार, मोबाइल सिमकार्ड को लेकर पति और पत्नी के बीच रविवार की रात विवाद होने की बात सामने आई है। जिसके बाद महिला अपनी बेटियों के साथ घर से कहीं चली गई थी।
जानकारी के मुताबिक, गंगटा गांव रोहिन नदी के किनारे है। रोजाना सुबह गांव के लोग नदी की तरफ जाते हैं। सोमवार की सुबह कुछ लोग गए तो देखा कि एक महिला और दो बच्चियों की लाश पानी में पड़ी है। उनके शोर मचाने पर काफी भीड़ जमा हो गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
नदी में एक साथ तीन शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। तीनों शव को बाहर निकलवाया गया। तब उनकी पहचान बगहीभारी निवासी शैलेश की पत्नी माया, बेटी शिवानी और बेटी अर्पिता के रूप में हुई। बगहीभारी निवासी शैलेष पहले दुबई में रहकर काम करता था। बाद में वहां से लौटकर अहमदाबाद में कारपेंटर की नौकरी करने लगा।
उसकी ससुराल मछलीगांव, बरातगाढ़ा के पास है। किसी बात को लेकर विवाद होने पर पत्नी माया मायके चली गई। लॉकडाउन में घर आए शैलेश ने पत्नी को बुलाया तो कुछ दिन पहले वह लौटकर आई। रविवार की दोपहर परिवार में मोबाइल व अन्य किसी बात को लेकर विवाद हुआ
ससुर और पति से झगड़ा करने के बाद माया अपनी बेटियों संग कहीं चली गई। पति और बड़े बेटे 17 वर्षीय विशाल ने तलाश करके पुलिस को सूचना दी। डॉयल 112 पर फोन करके जानकारी दी। उधर, पत्नी के घर न लौटने पर पति ने रात में भी तलाश की। सोमवार की सुबह अहमदाबाद जाने के लिए उसने ट्रेन का टिकट लिया था।
उसे लगा कि नाराज पत्नी कहीं रिश्तेदारी में कहीं गई होगी। रात में पत्नी के वापस न आने पर वह सुबह ट्रेन पकड़कर वह रवाना हो गया। पुलिस ने जब उसे फोन किया तो वह गोंडा पहुंच चुका था। गांव के लोगों ने बताया कि रविवार की दोपहर परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। तभी से महिला बेटियों को साथ लेकर घर से निकल गई थी।
साड़ी में बंधी थीं दोनों बेटियां
मां और दोनों बेटियां की लाश एक साथ ही थी। मां की साड़ी से दोनों बेटियों बंधी थी। आशंका है कि दोनों बेटियों को बांधकर उसने छलांग लगाकर खुदकुशी की है। हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। रोहिन नदी में तीन शवों की सूचना मिलते ही नदी के किनारे भीड़ जमा हो गई।
इस वजह से संदेह
झगड़े के बाद दो बेटियों के साथ पित के गायब होने के बाद भी पति ने अहमदाबाद जाने का फैसला कर लिया। हालांकि पुलिस के इस सवाल पर उसने जवाब दिया है कि वह अक्सर नाराज होकर रिश्तेदारी में चली जाती थी। टिकट पहले से निकला था इस वजह से उसने यात्रा को रद्द नहीं किया था।
टीशर्ट से हुई पहचान
नदी में तीन शव मिलने के बाद परेशान पुलिस की नजर एक बच्ची के टीशर्ट पर पड़ी। शव के टीशर्ट पर स्कूल का नाम लिखे होने पर पुलिस ने वहां पर संपर्क किया और शव का फोटो भेजा। जिसके बाद उसके घर की पहचान हो गई और फिर पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर पहचान की पुष्टि की है।
पीपीगंज थानेदार सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि महिला व उसकी दो बेटियों की लाश मिली है। सभी की पहचान की गई है। मोबाइल का सिम खराब होने पर महिला द्वारा विवाद कर घर से चले जाने की बात परिजनों ने बताई है। परिजनों ने कहासुनी के बाद घर से निकलने व क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने की तहरीर दी है। जांच के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रथमदृष्टया खुदकुशी का मामला लग रहा है।
Comments