युवा इंडिया व नयी दिशा की पहल : एक फ़ोन कॉल पर आपके घर पहुंचेगी राहत सामग्री

कोरोना होम आइसोलेट जरुरतमंदो की मदद को आगे बढ़ा युवा इंडिया व नयी दिशा

गोरखपुर। यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन (युवा इंडिया) व नयी दिशा ने कोरोना आइसोलेट मरीजों/जरुरतमंदो की मदद करने के लिए मैदान में उतर चुका है। बुधवार को युवा इंडिया अध्यक्ष रत्नेश कुमार तिवारी ने बताया कि जिस तरह से कोरोना का प्रकोप को देखते हुए लाकडाउन की अवधि बढ़ती जा रही है। ऐसे में कोरोना होम आइसोलेट मरीज़ो या जरूरतमंद लोगों को भोजन, राशन, दवा आदि आवश्यक सामग्री की किल्लत हो रही है। युवा इंडिया व नयी दिशा ने ऐसे सभी जरूरतमंद परिवारों उनके राहत सामग्री की मदद करने का जिम्मा उठा लिया है। रत्नेश बताते है कि युवा इंडिया टीम द्वारा पिछले एक महीने से लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है जिसमे कोरोना मरीजों के लिए आर्थिक मदद, बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा, मास्क, सेनेटाइजर, गिलोय, भोजन आदि की मदद किया जा रहा है।

लाकडाउन के कारण हो रहे राशन की समस्या को देखते हुए युवा इंडिया टीम आपके एक फ़ोन कॉल पर आपके घर पर राहत सामग्री पहुँचाने का काम करेगा। 

आप इन नंबरों 

  • 7394886855
  • 9335652007
  • 9873483212
  • 7905161113 

पर सम्पर्क कर के आप अपना घर का पता बताकर अपने दरवाजे पर राहत सामग्री प्राप्त कर सकते है। यह सेवा गोरखपुर होम आइसोलेट मरीजों व जरुरतमंदो के लिए निःशुल्क है।

ये जानकारी यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन (युवा इंडिया) अध्यक्ष रत्नेश कुमार तिवारी ने दिया।

Comments