गोरखपुर। वार्ड संख्या 9 के बशारतपुर स्थित ओम नगर बारिश के कारण पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया है तथा मोहल्लावासियों को निकलना दुर्लभ हो गया है। राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस संदर्भ में लगभग दो वर्षों से लगातार पार्षद से लेकर नगर आयुक्त महापौर से मिलकर यहां के समस्याओं से कराया जा चूका है। बावजूद इसके अभी तक किसी ने सुध नहीं ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस संदर्भ में प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता भी की गई, लेकिन उसका भी असर नहीं हुआ। अभी कुछ दिन पूर्व उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा यहां पहुँच कर इस मोहल्ले का निरीक्षण भी करके गए हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यहां पर रोड ऊंचाई करने के लिए एवं समरसेबल लगाने के लिए सभासद एवं अन्य कई राजनीति से जुड़े सांत्वना दे चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। अगर यही स्थिति रही तो पूरे मोहल्लावासियों को आगामी बरसात में पूर्णतया नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्रत्यक्षदर्शियों में राजेश मिश्र, जगदीश पांडे, अशोक त्रिपाठी, रामेश्वर यादव, राजेश्वर सिंह, राजकुमार यादव, राजेश सिंह, श्यामाचरण मिश्र, कल्पना, रइस, महेंद्र चौबे, विनोद पाल, आरपी मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, हरिद्वार शर्मा, महेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Comments