नागरिक सुरक्षा वार्डेन ने संक्रमित के परिजनों में किया दवा का वितरण




गोरखपुर । उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा सत्य प्रकाश सिंह व चीफ वार्डेन डॉ संजीव गुलाटी के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड की पोस्ट संख्या 05 द्वारा सहायक उपनियंत्रक व. वै. श्री वेद प्रकाश यादव के नेतृत्व में हनुमान गढ़ी ,लालडिग्गी पार्क ,राजघाट थाना , मदरसा चौक , बसंतपुर ,हांसपुर ,बंधु सिंह पार्क आदि क्षेत्रो में टीकाकरण व कोविड -19 से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। जन -जागरूकता अभियान के दौरान क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमन्द संक्रमित लोगों के परिजनों को दवा का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर मुख्य स्टाफ अफसर महबूब सईद ,डिवीजनल वार्डेन विकास जालान, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मुर्तज़ा आलम,पोस्ट वार्डेन सुरेश सैनी ,डिप्टी पोस्ट वार्डेन राजेश कुशवाहा ,पोस्ट वार्डेन राजेन्द्र प्रसाद , सेक्टर वार्डेन देवीधन अग्रहरि, राकेश गुप्ता, गौरव सैनी, धनु जायसवाल, जाकिर हुसैन सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Comments