अक्षय तृतीया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया हवन - पूजन

गोरखपुर। जगत कल्याण व इस महामारी से मुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती गोरक्ष प्रान्त के आह्वान पर शुक्रवार को स्वयंसेवको ने अपने परिजनो के साथ घर पर वातावरण शुद्धि हेतु हवन-पूजन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर द्वारा भाऊराव देवरस छात्र निलमय में संचालित 50 बेड के आइसोलेशन सेंटर व प्रांतीय कार्यालय "माधव धाम" पर हवन पूजन किया गया।

प्रान्त प्रचारक सुभाष जी ने कहा कि आज के दिन किये गए दान व हवन का क्षय नही होता। इसलिए आज के दिन को अक्षय तृतिया कहा जाता है। आज जप एवं होम यह धर्मकृत्य करने से आध्यात्मिक लाभ होता है। अक्षय तृतीया के दिन सातत्य से सुख-समृद्धि देनेवाले देवताओं के प्रति कृतज्ञता भाव रखकर उनकी उपासना करने से हम पर उन देवताओं की होनेवाली कृपा का कभी भी क्षय नहीं होता। सभी स्वास्थ हो और कोरोना महामारी से जल्द से जल्द मुक्ति मिले इसकी कामना की गई। 

उन्होंने कहा कि जब जब देश या समाज पर संकट आता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक संकट से समाज को उभारने के लिए निकल पड़ते है। संघ के स्वयंसेवक सेवा भाव को ही धर्म मानते हुए सहायता हेतु आगे बढ़ता है। इसी भाव के साथ देश-समाज मे इस विकट काल मे भी अनेको केंद्र पर भोजन उपलब्ध करवाना और कोरोना के प्रति व वैक्सीनेशन हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा। अक्षय तृतिया के अवसर पर पूरे प्रान्त में स्वयंसेवको द्वारा हवन-पूजन कर इस महामारी से मुक्ति व जगत कल्याण की कामना की गई।

वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर के उत्तरी भाग के सूर्यनगर में स्वयंसेवको द्वारा वातावरण शुद्धि हेतु हवन यात्रा निकाली गई। हवन यात्रा में स्वयंसेवको ने बाल्टी में हवन समाग्री, धूप, लोहवान आदि औषधियों को डाल कर जलाया गया। जिससे उतपन्न धुंआ बैक्टरिया नाशक होगा। हवन पात्र के साथ सुभाष चन्द्र बोष नगर, संकट मोचन नगर कालोनी सहित कई जगहों पर यात्रा निकाली। यात्रा में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए स्वयंसेवक चल रहे थे।

 यात्रा में सह प्रान्त प्रचारक अजय, सह कार्यालय प्रमुख राजाराम, भाग प्रचारक अजित, सेवा भारती के महानगर संगठन मंत्री विंध्याचल, डॉ0 अश्वनी वर्मा, राजबिहारी, शीतल मिश्र, पुनीत पांडेय, अनन्त, अनूप, विनय, अजय, धनन्जय,कामेश, श्याम सुंदर व दिनेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments