करंट की चपेट में आने से प्राइवेट लाइन मैन की मौत

 


गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के खोपापार निवासी चंद्रमणि विश्वकर्मा के पुत्र सतिराम(24) शाम को टड़वा श्रीराम गांव के पास सड़क पर गिरे पोल के तार को ठीक करने गया था। अचानक करंट आने से तार से चिपक गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Comments