दर्दनाक मौत: कार में दम घुटने से चार मासूमों की गई जान, मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


बागपत के सिंगौली तगा गांव में कार में बैठे चार बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। बच्चों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा है। बताया गया कि ऑटो लॉक लगने से बच्चों का दम घुट गया और दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस जांच के लिए गांव पहुंची।

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में शुक्रवार को एक बड़ी घटना हो गई। सिंगौली तगा गांव में कार में बैठे चार बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। इससे परिवारों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली।

बताया गया कि ऑटो लॉक लगने से बच्चों का दम घुट गया और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले बच्चों में दो लड़की और दो लड़के हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये है मामला
चांदीनगर थाना क्षेत्र के सिंगौली तगा गांव में शुक्रवार दोपहर कार में दम घुटने से चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा है। सिंगौली तगा निवासी हैप्पी पुत्र राजकुमार की गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान दोपहर में पड़ोस के पांच बच्चे खेलते हुए गाड़ी में बैठ गए। कुछ देर बाद गाड़ी ऑटो लॉक से बंद होल गई। बच्चों ने बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन, निकल नहीं सके। करीब दो घंटे बाद बच्चों को तलाशते हुए परिजन पहुंचे तो बच्चों की हालत देख उनके होश उड़ गए।

इसके बाद हैप्पी को बुलाकर गाड़ी खुलवाई तो संदीप की आठ वर्ष की बेटी दीपा व छह वर्ष की बेटी वंदना के साथ विकास के आठ वर्ष के बेटे अक्षय और चार वर्षीय कृष्णा की मौत हो चुकी थी। प्रशांत के आठ साल के बेटे शिवांक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक छा गया।

Comments