गोरखपुर। विश्व हिंदू परिषद द्वारा अक्षय तृतीया परशुराम जयंती के शुभ दिन पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्यालय पर हवन यज्ञ कर हवन सामग्री 21 पात्रों में रखकर शहर के विभिन्न हिस्सों को हवन के पवित्र धुआं से सैनिटाइज शुद्ध किया।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह संगठन मंत्री परमेश्वर ने कहा कि पूज्य संतों के आवाहन पर पूरे भारतवर्ष में यज्ञ का कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गोरखपुर के कार्यकर्ताओं ने यज्ञ और यज्ञ के धुए को महानगर के विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजर के रूप में वायु को शुद्ध करने के लिए लेकर के गली-गली गए हैं उन्होंने बताया कि यज्ञ की महत्ता शास्त्रों में विदित है। यज्ञ करने से कई कई किलोमीटर में शुद्ध ऑक्सीजन होती है एवं वातावरण भी शुद्ध होता है यज्ञ में गाय के घी गोबर एवं यज्ञ में पढ़ने वाले अन्य सामग्रियों से ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है इसी बात को ध्यान रखते हुए करोना काल में वातावरण से विषाणु और कीटाणुओं को दूर करके और शुद्ध ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाने के लिए आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने यज्ञ सामग्री को 21 पात्रों में रखकर और शहर के विभिन्न हिस्सों को उस के पवित्र धुएं से शुद्ध करने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषदबजरंग दल के प्रांत सह संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी, विजय खेमका, महानगर मीडिया प्रमुख, मुकेश दुआ, संजय श्रीवास्तव, मनोज गौड़, राजेंद्र अग्रवाल, अनुराग खेमका, देवीलाल गुप्ता, अमन, गौरव राय, गंगा सागर, अशोक सिंह, विवेक कुमार अस्थाना समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments