गोरखपुर। राजघाट थाना क्षेत्र के हालसीगंज में राधाकांत ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर 10 मई की रात को चोरों ने दुकान के अंदर रखा हुआ चांदी के सामान समेत नगदी लेकर फरार हो गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने घटना के अनावरण के लिए राजघाट पुलिस को निर्देशित किया था। क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी. पी. सिंह के नेतृत्व में राजघाट थाना प्रभारी अरुण पवार, उपनिरीक्षक अवधेश चंद मिश्र ,उप निरीक्षक अरविंद कुमार राय, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल राजू यादव, कांस्टेबल अश्वनी कुमार यादव, कांस्टेबल भूपेंदर मौर्य ने मुखबिर की सूचना पर नॉर्मल कैंपस से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से लगभग 1 किलो 489 ग्राम चांदी और दो नाजायज चाकू भी मिला है। घटना का खुलासा पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी सोनम कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी में रियासत अली खान पुत्र मोहम्मद शरीफ खान निवासी तुर्कमानपुर यादव टोला थाना राजघाट के पास से 780.5 ग्राम पीली धातु के जेवरात व एक नाजायज चाकू मिला है दूसरे आरोपी अरबाज खान पुत्र शमशाद खान निवासी हैदरगंज थाना पिपराइच के पास से 709 ग्राम पीली धातु व एक नाजायज चाकू मिला है आरोपी अपने साथ अवैध चाकू भी रखे हुए थे जिससे वह लोगों को डरा धमका कर सामान ले जाया करते थे ।रियासत अली के खिलाफ चार मुकदमे और अरबाज खान के ऊपर दो मुकदमे ही दर्ज हैं।
Comments