सांसद रवि किशन की टीम हमेशा जरूरतमंदों के साथ, मदद की गुहार पर पीआरओ ने कहा "हम है ना"

सऊदी अरब से गुहार: मुस्लिम युवक ने पिता के लिए मांगी मदद, सांसद रवि किशन की टीम बोली- 'हम है ना'

'सर, मैं बहुत दूर फंसा हूं मेरे पिता की हालत बहुत खराब है। उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती करवा दीजिए वरना हम अनाथ हो जाएंगे। मेरी बहन थोड़ी देर में उन्हें लेकर लखनऊ मेडिकल कॉलेज पहुंच रही है।' सांसद रवि किशन के जनसंपर्क अधिकारी पीआरओ पवन दुबे ने यह मैसेज मिलने पर, जानने का प्रयास नहीं किया कि मदद मांगने वाला हिंदू है या मुसलमान, तुरंत ही लखनऊ मेडिकल कॉलेज संपर्क कर मरीज को भर्ती कर इलाज देने का आग्रह किया। मरीज को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। मूल रूप से बिहार के बेतिया जिला निवासी मो. औरंगजेब नौकरी के सिलसिले में सऊदी अरब में हैं। घर पर उनके बुजुर्ग पिता शेख अली अहमद और छोटी बहन ही हैं। एक दिन पहले घर पर उनके पिता की तबीयत बिगड़ी। परिवार में और पुरुष नहीं होने के कारण छोटी बहन पिता का इलाज कराने निकली।

हालत खराब होने पर बेतिया में चिकित्सकों ने अली अहमद को गोरखपुर ले जाने की सलाह दी। अनजान शहर में बीमार पिता को लेकर आई बहन ने औरंगजेब से मदद मांगी। सऊदी अरब में मौजूद औरंगजेब ने टीम रवि किशन से वाट्सएप पर संपर्क किया और मदद मांगी। टीम रवि किशन के सहयोग से बुजुर्ग अहमद अली को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यहां भी हालत नहीं संभली तो बुधवार सुबह चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी। कोरोना महामारी के कारण अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं होने की आशंका से परेशान औरंगजेब ने एक बार फिर सांसद के पीआरओ पवन दुबे से मदद मांगी। सुबह 10:52 बजे औरंगजेब ने पवन दुबे को मैसेज किया कि उनकी बहन थोड़ी देर में पिता को लेकर लखनऊ पहुंच रही है।

उन्होंने गुहार लगाई कि उनके पिता को बचा लें नहीं तो वह लोग अनाथ हो जाएंगे। पवन दुबे ने तुरंत ही लखनऊ मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से संपर्क कर गोरखपुर से आ रहे मरीज को भर्ती कर इलाज दिलाने का आग्रह किया। एक बजे पवन दुबे ने मैसेज कर बताया कि उनके पिता को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। मदद मिलने पर औरंगजेब ने टीम रवि किशन को दुआएं और धन्यवाद दिया।


इस पर पवन दुबे ने पूछा कि आप कौन हैं और कहां से मदद मांग रहे हैं। इस पर औरंगजेब ने बताया कि वह सऊदी अरब में हैं और घर पर अकेली बहन ही पिता की तीमारदारी कर रही है। औरंगजेब ने धन्यवाद देते हुए कहा कि उसकी बहन को एक और भाई मिल गया है। पवन ने मैसेज कर बताया कि उनकी बहन अकेली नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सांसद रवि किशन का उद्देश्य जनता की सेवा करना है। सांसद और उनकी टीम हमेशा जरूरतमंदों के साथ हैं।



Comments