गोरखपुर पहुंची पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस, स्वागत में जुटे लोग

गोरखपुर में पहली बार जमशेदपुर से आ रहा है ऑक्सीजन, अस्पताल में मरीजों को नहीं होगी परेशानी
 


गोरखपुर।
नगरवासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। यहां शनिवार दोपहर ऑक्सीजन लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंच गई है। दुर्गापुर से 40 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार को करीब पौने बारह बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंची। प्लेटफार्म तीन पर इस स्पेशल ट्रेन को लाया गया, जिसमे दो कंटेनर में ऑक्सीजन था।

कुछ देर बाद इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस को नकहा जंगल स्टेशन पर ले जाया गया। जहां से प्रशासन अपने कब्जे में लेकर इसका वितरण कराएगा। बता दें कि रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि कोरोना रोगियों के उपचार के लिए अनेक राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रही भारतीय रेल द्वारा, दुर्गापुर से गोरखपुर के लिये पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन किया गया। यह ट्रेन लिक्विड ऑक्सीजन लेकर अपने गंतव्य तक पहुंच चुकी है।

Comments