जल्द शुरू हो ओवरब्रिज का निर्माण : कालीशंकर

 -सेतु निगम के अधिकारियों से मिलकर किया वार्ता

-चौरीचौरा स्थित भोपा बाजार रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कराने की मॉंग

- चौरीचौरा के रेलवे क्रासिंग संख्या 147 बी पर होना है निर्माण



ओम प्रकाश गुप्ता,

चौरीचौरा/गोरखपुर। शनिवार को सपा नेता काली शंकर ने चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम संदीप गुप्ता और चीफ इंजीनियर सेतु निगम उत्तर प्रदेश लखनऊ वी.के.श्रीवास्तव से वार्ता कर चौरीचौरा स्थित भोपा बाजार रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने की मॉंग किया।

इस दौरान सपा नेता काली शंकर ने बताया कि चौरीचौरा के भोपा बाजार रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 147 बी पर ओवरब्रिज के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा बीते चार फरवरी को की गयी। घोषणा को तीन महीने बीत गए लेकिन इस जगह पर निर्माण कार्य शुरू होना तो दूर अभी तक इसका बजट भी स्वीकृत नहीं किया गया। इसका निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराया जाना चाहिए।

सपा नेता ने कहा कि फरवरी 2021 को शहीद स्मारक पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा की गई थी। परंतु तीन महीने बाद भी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। जिससे स्थानीय लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस रेलवे क्रासिंग से दर्जनों गांव और मुंडेर बाज़ार का सीधा संपर्क जुड़ा हुआ है तथा इसी मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व दर्जन भर स्कूल, बैंक समेत अनेक सरकारी व गैर सरकारी संस्था मौजूद हैं।

Comments