पुलिस का कारनामा: गोरखपुर में वसूली की शिकायत पर एसएसपी ने की कार्रवाई, 10 सिपाही हुए लाइन हाजिर
भ्रष्टाचार में नौसड़ पुलिस चौकी के सभी सिपाही लाइनहाजिर, शिकायत पर एसएसपी ने चार दिन पहले चौकी इंचार्ज को हटाया था, हटाए गए चौकी इंचार्ज के भूमिका की भी हो रही जांच।
गोरखपुर। जिले में अपराधियों से संपर्क रखकर गलत कामों लिप्त रहने के आरोप में एसएसपी ने नौसड़ चौकी पर तैनात सभी सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। चार दिन पहले ही वहां के चौकी इंचार्ज को भी हटाए गया था। उनकी भी भूमिका की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि अपराधियों से सांठगांठ के साथ ही सिपाही वसूली कर भ्रष्टाचार भी कर रहे थे। एक सप्ताह पहले सिपाहियों के रुपये लेने का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जो अधिकारियों तक पहुंचा था।
जानकारी के मुताबिक, एक सप्ताह पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था। जांच में पता चला था कि वह ऑडियो एक ट्रक मालिक व चालक की बातचीत का था। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के बाद ही चौकी इंचार्ज को हटाया गया था। ऑडियो में नो इंट्री के समय रुपये देकर नौसड़ के रास्ते भारी वाहनों के शहर में प्रवेश दिलाए जाने की बात कही जा रही थी।
एसएसपी के साथ ही अन्य अधिकारियों तक बात पहुंची। हालांकि जांच में यह पता नहीं चल पाया था कि ऑडियो में बातचीत कर रहे लोग कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं। भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने नौसड़ चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के कार्यप्रणाली की गोपनीय जांच कराई। जिसमें पता चला कि चौकी पर तैनात सभी 10 मुख्य आरक्षी व आरक्षी गलत कार्यों में लिप्त हैं। अपराधियों से भी इनकी सांठगांठ है।
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि गोपनीय जांच के बाद सभी सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है। चौकी प्रभारी की चार दिन पहले तैनाती हुई है। हटाए गए चौकी प्रभारी की संलिप्तता की जांच चल रही है। साक्ष्य मिलने पर सबके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।
Comments