गोरखपुर में तीसरी लहर की तैयारी पूरी, 120 पीडियाट्रिक डॉक्टरों की टीम करेगी बच्चों का इलाज

जिला अस्पताल में 12, मेडिकल कॉलेज में नौ डॉक्टरों की टीम

गोरखपुर। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच इंसेफेलाटिस से निपटने के लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर जिले में 120 पीडियाट्रिक डॉक्टरों की टीम इसके लिए तैयार है। इसके लिए जिला अस्पताल में 12 और मेडिकल कॉलेज में नौ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। इसके अलावा सीएचसी-पीएचसी और निजी अस्पतालों को मिलाकर कुल 120 डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पदाधिकारी डॉ. जेपी गुप्ता के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण का असर बच्चों पर ज्यादा होने की बात कही जा रही है। लेकिन तीसरी लहर से पहले जिले में पीडियाट्रिक डॉक्टरों का एक बड़ी टीम पहले से तैयार कर ली गई है। बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में जिले में 120 डॉक्टरों की टीम जिले में हैं।

इनमें 12 जिला अस्पताल तो नौ डॉक्टरों की टीम बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तैनात हैं। शेष अन्य जिले के सीएचसी/पीएचसी पर तैनात हैं या फिर निजी अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर निजी चिकित्सक सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि इसी तरह गगहा, चौरीचौरा और पिपरौली में भी इलाज के लिए तीन-तीन बेड के पीडियाट्रिक वेंटिलेटर वार्ड तैयार किए जा चुके हैं।

Comments