वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन योजना की अंतिम तिथि 20 जुलाई

वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन योजना हेतु 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं


गोरखपुर। वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन योजना के सम्बन्ध में 20 जुलाई, 2021 तक आमंत्रित किये गये हैं। संग्रहालय के उप निदेशक मनोज कुमार गौतम ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया कि उप्र संस्कृति विभाग द्वारा संचालित वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन-पत्र समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से दिनांक 20 जुलाई, 2021 तक आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि उक्त योजनान्तर्गत आवेदनकर्ता संबंधित जनपद के जिलाधिकारी/जिला सूचना अधिकारी से आवेदन-पत्र संस्तुत/अग्रसारित कराकर संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0 नवम्तल, जवाहर भवन, लखनऊ में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2021 है। अपूर्ण एवं प्राधिकृत अधिकारी की संस्तुति रहित एवं विलम्ब से प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं होगा।
उन्होनें कहा कि गोरखपुर मण्डल के सभी जनपद के अर्ह कलाकार स्थानीय स्तर पर किसी अन्य जानकारी  कर सकते हैं। संग्रहालय के उप निदेशक ने कहा कि वृद्ध एवं विपन्न कलाकार मासिक पेंशन योजना के अन्तर्गत अवश्य आवेदन करें। ताकि अधिकाधिक अर्ह कलाकारों को सन्दर्भित योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
  

Comments