गोरखनाथ मंदिर में सात दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ



गोरखपुर। योग प्रशिक्षक कार्यशाला के प्रथम दिवस मंगलवार को सायंकालीन सत्र में सायं 6 बजे से 7 बजे तक योगाचार्य शुभम द्विवेदी ने आनलाइन माध्यम से योग प्रशिक्षुओं के लिए विभिन्न योगासनों व प्राणायाम का अभ्यास कराया तथा उनसे होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। सम्पूर्ण कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर के फेसबुक पेज, ट्विटर अकाउंट, यू ट्यूब पर किया गया। इसके अलावा विनय कुमार गौतम के फेसबुक पेज पर भी ऑन लाइन प्रसारण किया गया। 

कार्यशाला प्रभारी डॉ. अरविन्द कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार से प्रातः व सायं सत्र में 6 बजे से 7 बजे योगासन व प्राणायाम का अभ्यास कराया जायेगा। जिसका सीधा प्रसारण गोरखनाथ मंदिर के फेस बुक पेज, ट्विटर अकाउंट और यू ट्यूब पर किया जायेगा।

 शिविर का संचालन योगी सोमनाथ ने किया।

Comments