जेसीआई के शिविर में 67 योद्धाओं ने किया रक्तदान

  

गोरखपुर। जेसीआई मिडटाउन द्वारा ICAI, ICSI और नवल्स एजुकेशन सोसाइटी के संयुक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 67 योद्धाओं ने अपना रक्तदान किया।

अध्याय अध्यक्ष जेसी संकेत अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को स्थानीय सावित्री ब्लड बैंक में किया गया। वर्तमान में कोविड 19 के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की काफी कमी हो गई है "हर दर्द पराया अपना है" इस कथन को ध्यान में रखते हुए हमने इस रक्तदान शिविर को आयोजन का निर्णय लिया गया।

ICAI गोरखपुर ब्रांच के चेयरमैन CA जुगनु दुबे ने बताया कि 1 यूनिट रक्त द्वारा चार व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। यह रक्तदान शिविर जेसीआई के सहयोग से आयोजित किया गया है। 

नवल्स सोसाइटी के चेयरमैन डॉ संजयन त्रिपाठी ने स्वयं भी रक्तदान किया और रक्तदान शिविर के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।

ICSI गोरखपुर चेप्टर के चेयरमैन cs समरीन जमान ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में सब की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया, प्रत्येक रक्तदान के बाद परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा था, सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन कर रहे थे।

धन्यवाद ज्ञापित जेसीआई सचिव जेसी आयुष गर्ग ने किया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के जनसंपर्क अधिकारी जेसी आकाश अग्रवाल ने बताया कि आज 67 यूनिट रक्तदान किया गया।

इस शिविर को सफल बनाने में कोसाध्यक्ष जेसी मयंक मित्तल, उपाध्यक्ष जेसी नवीन पालड़ीवाल, शिविर संयोजक जेसी अभिनव अग्रवाल एवं जेसी संजीव श्रीवास्तव ने विशेष सहयोग प्रदान किया।रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से प्रांजल त्रिपाठी, चेतन नंदवानी, शुभम टिबड़ेवाल, धीरेंद्र प्रकाश, Ca रौनक गोयल, Ca सुयश गोयल, Caआदित्य बंका, सागर भरतिया, निकुंज अग्रवाल, सागर रमवानी, प्रिंस रमवानी, तरुण नौलानी, आनंद आहूजा, संचित श्रीवास्तव, प्रमुख रहे।

Comments