तन मन को स्वस्थ रखने का माध्यम है योग : डॉ अतुल बाजपेई

 

गोरखपुर, 21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय एवं श्री महायोगी गुरु गोरखनाथ योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में संस्थान के योगी सोमनाथ ने उपस्थित चिकित्सकों को योग का अभ्यास कराया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए संक्षिप्त रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय के निदेशक मेजर जनरल डॉ अतुल बाजपेई ने कहा कि कोरोना काल में संक्रमण को देखते हुए आज का योग का कार्यक्रम चिकित्सालय के परिसर में स्थित योग संस्थान में किया गया। वाजपेई जी ने कहा कि आज के योग शिविर में  चिकित्सालय के चिकित्सकों ने भाग लिया। ऐसा आशा और विश्वास है कि योग को अपने घर और परिवार के माध्यम से जागरूक करने का कार्य करेंगे। योग के माध्यम से अपने तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति के तन मन को स्वस्थ रख सकते हैं। और आप सभी निरोगी रहेंगे। इस अवसर पर चिकित्सालय के अपर निदेशक डॉ कामेश्वर सिंह, आयुर्वेद के अधीक्षक डॉ डी पी सिंह, डॉ एस एन सिंह, एसीएमएस डाॅ देवी प्रसाद, डाॅ आर.पी. पाण्डेय, पीआरओ अनूप पाठक, देवेश पाण्डेय, आयुर्वेदाचार्य डाॅ डी पी सिंह, डाॅ एस एन सिंह, डाॅ भीम सिंह, डाॅ ए एम मिश्रा, डाॅ प्रीति वर्मा, विनोद सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी विनय गौतम, सुनील कुमार चौधरी, रितेश चैरसिया, सतीश कन्नौजिया, प्रदीप कुमार सहित चिकित्सालय के कर्मचारी ने योगाभ्यास किया ।

Comments