नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखंड ने किया पौधारोपण


गोरखपूर। नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखंड द्वारा वार्डेन सेवा के मुखिया चीफ वार्डेन डॉ.संजीव गुलाटी के नेतृत्व में तिवारीपुर स्थित गौरव विद्या मन्दिर स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। परिसर में वार्डनों द्वारा अशोक, आम ,नीम ,आँवला के पौधे लगाये गए । पौधारोपण के बाद वार्डनों को मेडिकल किट का वितरण भी किया गया। ततपश्चात वार्डनों को सम्बोधित करते हुए डॉ गुलाटी ने कहा की प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार है वृक्ष। वृक्षो की हरियाली के बिना मानव जीवन की कल्पना करना कठिन है । इन वृक्षो से हमें ऑक्सीजन , छाव व मीठे फल मिलते है। इसी क्रम में डिवीजनल वार्डेन विकास जालान ने कहाकि वृक्ष पृथ्वी की अमूल्य धरोहर है । वह मूल से लेकर शिखा तक हमारे लिए है, उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मुर्तज़ा आलाम ने सभी वार्डनों व विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट किया।इस दौरान डिवीजनल वार्डेन विकास जालान, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मुर्तजा आलाम ,स्टॉफ ऑफिसर फायर श्रीमती साधना श्रीवास्तव ,कार्यवाहक पोस्ट वार्डेन एजाज अहमद,पोस्ट वार्डेन राजेन्द्र कुमार ,डिप्टी पोस्ट वार्डेन अनिल गोयल, पंकज गौड़,प्रतीक सरकारी सेक्टर वार्डेन सहित अनेको लोगो की सहभगिता रही।

Comments