साल का पहला सूर्य ग्रहण कल

साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लग रहा है। ग्रहण का समय दोपहर एक बजकर 42 मिनट से शुरू होकर शाम छह बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा। यह ग्रहण देश के सिर्फ अरुणाचल प्रदेश एवं जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा। बाकी किसी भी राज्य में इस ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं होगा। ऐसे में इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा। ज्योतिषियों की माने तो ग्रहण कैसा भी हो, उसका प्रभाव मानव जीवन पर अवश्य पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिष के लिहाज से ग्रहण का कैसा पड़ेगा राशियों पर प्रभाव, लोगों को क्या सावधानियां बरतनी होंगी।


ग्रहण में बरतें ये सावधानी

आचार्य पंडित राजेश मिश्र के अनुसार, ग्रहण शब्द ही नकारात्मक है। ज्योतिष के लिहाज से ग्रहण कहीं भी लगे, दिखाई दे या न दे, लेकिन उसका प्रभाव मानव जीवन पर अवश्य पड़ता है। ऐसे में ग्रहण के दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य को करने से बचें। भोजन न बनाएं। धारदार वस्तुओं का प्रयोग न करें। भगवान की प्रतिमाओं को हाथ न लगाएं। ग्रहण काल में सोना वर्जित माना जाता है। बालों में कंघी न करें। ग्रहण के समय दातुन न करें। 


ग्रहण और इसके बाद करें ये काम

पंडित उपेंद्र नाथ मिश्रा के अनुसार, ग्रहण के समय बिना भगवान को छुए मन में अपने ईष्ट देव की आराधना करें। ग्रहण लगने से पहले खाने पीने की वस्तुओं में तुलसी के पत्ते डालकर रख दें। ग्रहण की समाप्ति के बाद घर की सफाई कर खुद भी स्नान कर स्वच्छ हो जाएं। स्नान के बाद आटा, चावल आदि खाद्य सामग्री जरूरतमंदों को दान करें।


ग्रहण में गर्भवती महिलाएं रखें विशेष ध्यान

पंडित शरद चंद्र मिश्र के अनुसार, गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान चाकू और कैंची का प्रयोग नहीं करना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को ग्रहण की घटना को देखने से भी बचना चाहिए। हो सके तो ग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलें। अगर आप ग्रहण देखती हैं तो गर्भ में पल रहे बच्चे को शारीरिक या मानसिक परेशानियां हो सकती हैं।


ज्योतिषाचार्य पंडित भरत मिश्र के अनुसार सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव...

मेषः इस राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, क्रोध पर नियंत्रण रखें, धन का गलत प्रयोग से बचें, स्वास्थ्य पर ध्यान दें, तनाव लेने से बचें, कोई बड़ा निर्णय न लें।

वृषभः सूर्य ग्रहण वृषभ राशि में ही लग रहा है। राहु वृषभ में पहले से गोचर कर रहा है, इसलिए सूर्य ग्रहण के दौरान विशेष सावधान रहने की जरूरत है, सेहत का विशेष ख्याल रखें।

मिथुनः गलत संगति से बचे, वाणी पर नियंत्रण रखें, वाद-विवाद से बचें, धन के व्यय में भी सावधानी बरतें, संबंधों को बेहतर बनाए रखने का प्रयास करें तो बेहतर होगा।

कर्कः मन को शांत रखते हुए वाणी को मधुर बनाए, इससे कई विपत्तियां दूर होंगी। विवाद की स्थिति में धैर्य बनाकर रखें, तनाव से बचें, अपने दुश्मनों से हमेशा सतर्क रहें।

सिंहः जरुरतमंदों की मदद करें, किसी का भी अहित करने का विचार मुसीबत में डाल सकता है, सूर्य ग्रहण में अपनी योजनाओं पर काम करें, इससे काम में सफलता मिलेगी।

कन्याः सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत, कर्ज लेने और देने से बचें, कुटुंबों से रिश्ते मजबूत करने का प्रयास करें, प्रेम में दूरी आ सकती है, मित्रों से सहयोग मिलेगा।

तुलाः किसी भी कार्य को करने से पहले अपने परिजनों और मित्रों की सलाह अवश्य लें, जरूरतमंद लोगों की मदद करने पर सूर्य ग्रहण के दुष्प्रभावों को दूर कर सकते हैं।

वृश्चिकः व्यर्थ खर्च से बचें, मन में सकारात्मक विचार लाएं, किसी का अपमान न करें, संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

धनुः समय अनुकूल है ऐसे में रुके हुए कार्य पर ध्यान केंद्रित करें सफलता अवश्य मिलेगी, विद्यार्थियों को कठिन समय, परिश्रम करना होगा, धन के खर्च से बचें।


मकरः काम की गति को और बढ़ाएं, कुटुंबो का साथ मिलेगा, सेहत का विशेष ख्याल रखें, लोगों का सम्मान करें, कोई भी निर्णय लेने से पहले सभी से सहमति अवश्य लें।

कुंभः क्रोध और अहंकार पर काबू रखें, योजनाओं को लेकर सतर्कता बरतें, माता-पिता की सेवा करें, मन में नकारात्मक विचार न आनें दें, भावनाओं पर नियंत्रण रखें।

मीनः पराक्रम बढ़ेगा, कोई भी निर्णय लेने से पहले कुटुंबो से सहमति लें, जीवन साथी की सेहत का ध्यान दें, वाणी पर नियंत्रण रखें, आलस छोड़ कार्य को तेजी से निपटाएं।


Comments