कोरोना का मीटर डाउन होते ही अनलॉक हुआ गोरखपुर, सज गया बाजार

24 घंटे में मिले 36 मरीज, एक्टिव केस 590

छह सौ के नीचे केस पहुंचने पर जिले को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया, आज 73 मरीज स्वस्थ्य हुए

अब तक कुल 57693 लोग स्वस्थ्य हुए 

जिले में संक्रमितों की संख्या अब 59067 है


गोरखपुर। जिले में छह सौ के नीचे केस पहुंचने पर जिले को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया। छूूट मिलते ही महीनों से बंद पड़ी बाजार सजने लगी। व्यापारियों को अब ग्राहकों की इंतजार है। जिससे व्यापार को एक रफ्तार दिया जा सके। बीते 24 घंटे में मंगलवार को मिले 36 पॉजिटिव केस, इसके बावजूद आज 73 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। केसों कमी आने पर गोरखपुर को अनलॉक कर दिया गया है। बता दें कि प्रदेश सरकार आदेशानुसार जिला प्रशासन द्वारा छः सौ से कम केस पहुंचने पर जिले को अनलॉक किया कर दिया गया है। गोरखपुर में आज 590 एक्टिव केस पहुंच गया है। जबकि आज 36 मरीज मिले हैं। जबकि अच्छी खबर रही कि आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल 784 पहुंच गई है। इसी तरह कुल संक्रमितों की संख्या 59067 है, जबकि इनमें से 57693 मरीज पूरी तरह स्वास्थ्य हो चुके हैं। इसके बावजूद अभी भी जिले में एक्टिव केस की संख्या 590 बताई गई है।

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब बेहद कम हो गई है। संक्रमितों में अब स्वस्थ्य होने वालों की संख्या अधिक हो रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो मंगलवार को सिर्फ 36 नए मरीज मिले हैं। जबकि 73 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। हालांकि मरने वालों की संख्या में कमी आई है। आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। मौतों की संख्या अब 784 पहुंच गई है।


मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 59067 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 57693 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 784 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में अब एक्टिव 590 केस हैं।

Comments