केंद्रीय नेतृत्व और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ में तनाव की खबरों के बीच माना जा रहा है कि योगी को बधाई देने के बहाने सुब्रमण्यम स्वामी ने सीधे तौर पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
विश्व हिंदू महा संघ द्वारा पूजन हवन किया गया।
सीएम योगी के कर्म स्थली स्थित गोरखपुर में महा गुरु गोरक्षनाथ के मुख्य मंदिर में आज सुबह से ही पूजा अर्चना का दौर चलता रहा।
यूपी के वाराणसी में एक मंदिर में योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर उनके पोस्टरों के साथ पूजा करते हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है। इस मौके पर प्रदेश सहित पूरे देश में सीएम योगी आदित्यनाथ के पचासवें जन्म दिवस पर विभन्न तरह से लोगों ने मनाया। कहीं पूजन हवन तो कहीं मिष्ठान वितरण कर मनाएं गए। भाजपा समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दोपहर तक योगी के लिए कोई बधाई संदेश नहीं देखा गया। पीएम ने इस पर ट्वीट भी नहीं किया। हालांकि, यूपी सीएम पर जो एक चौंकाने वाला ट्वीट सामने आया, वह रहा भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का जिन्होंने सीधे तौर पर लिखा कि जितना वो जानते हैं उस लिहाज से योगी एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति हैं और कभी किसी चापलूसी नहीं कर सकते।
योगी पर क्या बोले स्वामी?: दरअसल, योगी को बधाई देने वालों में सुब्रमण्यम स्वामी सबसे आगे रहे। एक ट्वीट के रिप्लाई में उन्होंने लिखा, “मैं योगी को 1974 से जानता हूं। तब नानाजी देशमुख मुझे गोरखनाथ मंदिर के महंत और योगी के गुरु स्वामी अवैद्यनाथ से मिलाने ले गए थे। मैं गोरखपुर में योगी के साथ सार्वजनिक सभाएं संबोधित की हैं। हम दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में भी कई बार मिले। वे एक ईमानदार व्यक्ति हैं और वे कभी भी चापलूस नहीं हो सकते।”
Comments