राष्ट्रपति का कानपुर दौरा: प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से कानपुर सेंट्रल पहुंचे कोविंद, राज्यपाल-सीएम ने किया स्वागत

राष्ट्रपति की ट्रेन कानपुर सेंट्रल पहुंच चुकी है। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया।

कानपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से तीन दिवसीय कानपुर यात्रा पर हैं। शाम को करीब छह बजे वो प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से झींझक स्टेशन पहुंचे। झींझक में 15 मिनट रूकने के बाद रूरा पहुंचे। रूरा में राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि यहां की जनता के आशीर्वाद से राष्ट्रपति भवन पहुंचा हूं। रूरा का कार्यक्रम खत्म हो चुका है। यहां से ट्रेन कानपुर सेंट्रल के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रपति की ट्रेन कानपुर सेंट्रल पहुंच चुकी है। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। कानपुर सेंट्रल से राष्ट्रपति सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उनके साथ मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहे। ठीक दो मिनट बाद 8:32 पर मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

झींझक स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत किया गया। ट्रेन में उनकी पत्नी भी मौजूद हैं। प्लेटफार्म पर पहुंचते ही राष्ट्रपति कोविंद ने हाथ जोड़ सभी का अभिवादन किया। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि मैं 2019 से अपनी जमीन पर आने की सोच रहा था अब आया हूं। अपनों के बीच आने की खुशी को मैं चंद शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। दोस्तों और परिवार से मिलने का जो सुख है वो मैं यहां आकर महसूस कर पा रहा हूं। 

हालांकि उनकी भतीजी अंजली कोविंद का नाम सूची में न होने की वजह से उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया लेकिन राष्ट्रपति की भाभी और भतीजी हेमलता कोविंद स्टेज पर उनके पास उनसे मिलने के लिए पहुंचीं। इस दौरान स्टेज पर राष्ट्रपति के कुछ बचपन के दोस्त भी मौजूद रहे। 

राष्ट्रपति दिल्ली के सफरदजंग रेलवे स्टेशन से प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से सुबह कानपुर के लिए रवाना हुए थे। शाम पांच बजे महाराजा एक्सप्रेस इटावा पहुंची थी। रेलवे ट्रैक के आसपास बने घरों के लोग इस शाही ट्रेन को देखने के लिए छतों पर आ गए थे। सुरक्षा के चलते दिल्ली हावड़ा रूट पर मालगाड़ियों का आवागमन रोका गया है।

Comments