अनलॉक में टूटा लोगों के सब्र का बांध, खुले बाजार, नियम भी खूब टूटे

 

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देख शासन के आदेश पर 29 अप्रैल को आंशिक कर्फ्यू लगाया गया था। एक्टिव मरीजों की संख्या 600 से कम होने पर मंगलवार को इसे खोल दिया गया। कर्फ्यू के बाद महीनों से बंद पड़ी दुकानें और बाजार खुलने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रमुख बाजारों और मंडियों में चहल पहल दिखाई दी। कुछ स्थानों पर कोरोना नियमों की अनदेखी भी की गई। लोग बिना मास्क और सामाजिक दूरी के दिखे। इस दौरान प्रशासन की ओर से भी सख्ती दिखाई नहीं दी।

कोरोना कर्फ्यू: कोरोना के मामले कम होने पर कोरोना कर्फ्यू मुक्त हुआ गोरखपुर। 

 


 गोरखपुर। गोरखपुर सहित यूपी के सभी 75 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है। गोरखपुर में आज यानी आठ जून से बाजार खुल गए हैं। वहीं बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खोले जाएंगे। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा, मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी रहेगा। हालांकि, सिनेमाघर, मॉल और जिम पर पाबंदी लगी रहेगी। वहीं, रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति तो रहेगी लेकिन वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी। रेस्टोरेंट से केवल होम डिलीवरी की जा सकेगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू पहले की तरह लागू रहेगा।
बता दें कि जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, जिन जिलों में 600 से कम संक्रमण के मामले होंगे उन जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलेगी। अब प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 से कम हो गई है। अत: जिलों को बाजार खोलने की अनुमति दे दी गई है।

Comments