महंत रविंद्र दास ने जयंत नालिर्कर को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

जयंत नालिर्कर एक कर्मठ योग्य, सर्वसुलभ अधिकारी, बहुत याद आएंगे : महंथ रविन्द्र दास

गोरखपुर। रेती चौक स्थित श्री संकट मोचन काली बाड़ी मंदिर में रविवार को महंत रविन्द्र दास द्वारा तात्कालिक मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कालीबाड़ी मंदिर के महंत रविंद्र दास, डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के संयोजक मंजीत कुमार श्रीवास्तव (सप्पु बाबू) व काली बाड़ी मंदिर परिवार की ओर से श्रीराम दरबार की प्रतिमा स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र व गीता की पुस्तक भेट की गयी।

 महंत रविन्द्र दास ने कहा की असम मेघालय कैडर के 2003 बैच के आईएएस जयंत नालिर्कर 28 मार्च 2019 को गोरखपुर के मंडलायुक्त पद पर कार्यभार ग्रहण किया था।  स्वभाव के ऊर्जावान, सब का सुख दुख सुनने वाले, गोरखपुर वासी सदैव याद करेंगे जिन्होंने अपने सवा दो साल के कार्यकाल में गोरखपुर मंडल में छोटी बड़ी पांच सौ परियोजनाओं को प्रारंभ कराया। जिसमें सैकड़ों परियोजना का कार्य अभी भी मंडल के विकास के पथ पर ले जाने के लिए त्रिव गति से निर्माण कार्य चल रहे। जिसमें एम्स, फर्टिलाइजर खाद कारखाना, कुशीनगर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, आईसीएमआर के अंतर्गत कोवििड हस्पताल सहित मंडलायुक्त भवन जो मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत कराने में अहम भूमिका निभाते हुए स्वीकृत कराए। कोविड-19 से लड़ने के लिए गोरखपुर जनपद में जो तैयारियां श्री नालिर्कर ने कराई है आने वाले मंडलायुक्त को भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी रात दिन एक करते हुए मेडिकल कॉलेज एम्स गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय सोनबरसा व बड़हलगंज श्री नालिर्कर अधिकारियों व कर्मचारियों से सामंजस्य बनाते हुए अपने से नजदीक रहने वाले को टोका टिप्पणी करते हुए और बेहतर कार्य करने पर जोर देते हुए 21 वी सदी में अपनी छाप छोड़ते हुए 26 माह के कार्यकाल में अपने व्यक्तिगत कार्यों हेतु कभी अवकाश न लेन वाले, कोरोना काल में कोविड से मृत के गाल में समा गए सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 26 माह के कार्यकाल में 15 माह से कोरोना काल के दौरान पांच माह तक लॉक डाउन रहते हुये गोरखपुर वासियों ने जो सहयोग दिया है उसे हम नही भूल पायेगे,उसे भी हम सदैव याद करते रहेंगे।

 श्री मंजीत कुमार (सप्पु बाबू) ने कहा कि गोरखपुर मंडल में मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को पूर्ण कराते हुए गोरखपुर मंडल ही नहीं पूर्वांचल को विकास के पथ पर ले जाने के लिए अपना जो योगदान दिया है उसके लिए गोरखपुर जनपद ही नहीं पूर्वांचल वासी श्री नालिर्कर को सदैव याद करते रहेंगे।

 मंडलायुक्त के कार्यो की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना ।

कार्यक्रम का सफल संचालन मंदिर के प्रमुख पुजारी हरेंद्र मिश्र ने किया।

इस अवसर पर सरकारी वकील सौरभ श्रीवास्तव ,अवनीश चंद श्रीवास्तव, हरेंद्र मिश्रा, उपेंद्र मिश्रा, दीपक पांडे ,रुपेश शुक्ला, मुकेश सिंह सहित मंदिर परिवार के लोग उपस्थित थे।

Comments