सेवा ही परमोधर्म’ सिद्धांत पर काम करता है रोटरी क्लब युगल

 

रोटरी क्लब गोरखपुर युगल द्वारा आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में जटा शंकर गुरूद्वारा समिति के सरदार जसपाल सिंह को सम्मानित करते नगर विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, क्लब की अध्यक्ष सुधा मोदी, अशोक अग्रवाल व अन्य।

रोटरी क्लब गोरखपुर युगल द्वारा आयोजित समारोह में स्मारिका का विमोचन करते नगर विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, क्लब की अध्यक्ष सुधा मोदी व अन्य लोग।

गोरखपुर। रोटरी क्लब गोरखपुर युगल का वार्षिक पुरस्कार समारोह शनिवार को बक्शीपुर स्थित एक सभागार में आयोजित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि नगर विधायक डा राधामोहन दास अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष रो अनुपम जैन, निवर्तनमान अध्यक्ष रो रविंद्र अग्रवाल, भूतपूर्व अध्यक्ष रो अशोक अग्रवाल, रो युगल अध्यक्ष रो सुधा मोदी व सचिव शालिनी अनुराग ने द्वारा दीप प्रज्वलन कर के किया। अतिथि का स्वागत करते हुए संस्था की अध्यक्ष रो. सुधा मोदी ने कहा कि ऐसे अतिथियों को अपने बीच पाकर अहलादित हैं। अतिथियों की शृंखला में रो मंकेशवर पांडेय, रो प्रवीण आर्या, जसपाल सिंह, दीपक अग्रवाल, आशुतोष मिश्रा, पूनम शुक्ला, मनमोहन जाजोदिया, विजय खेमका आदि का संस्था के प्रति आपका स्नेह हमेशा मिलता रहता है।

कार्यक्रम के तहत रोटरी की स्मारिका सेतु का विमोचन मुख्य अतिथि के कर कमलों से कराया गया। रोटरी युगल द्वारा दो क्लब रोटरी क्लब युफोरिया की अध्यक्षा ख़ुशबू मोदी और रोटरेकट अध्यक्ष रत्नेश तिवारी का सम्मान किया गया। मंच आपूर्ति रो अनुराग अग्रवाल ने किया। सुधा मोदी ने संस्था के सदस्यों के बारे कहा कि पिछले दो साल से समूचा देश कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है, तब भी संस्था के सदस्य आगे आकर सेवा कार्यों में जुटे रहे। जिसमें रो सचिन मित्तल, सिद्धार्थ अनिशा गुप्ता, रीना तिवारी, रश्मि अग्रवाल, अनुपम देन, शिशिर मुकुल श्रीवास्तव, ऐश्वर्या पांडेय, शशि राय आदि। आश्चर्य की बात है कि सदस्यों का आपदा के समय में राहत कार्य करने का कोई विशेष प्रशिक्षण भी नहीं होता, इसके बाद भी वे अपना जीवन दांव पर लगा कर समाज हित में आगे आते हैं। सेवा कार्य में रोटरी युगल ने एक लाख रूपये का चेक कैंसर हॉस्पिटल में दिया। समाज मे 5 हजार से अधिक मास्क, सैनीटाइजर व मशीन संस्था की ओर से वितरित किया गया। इसी क्रम में सचिव शालनी अनुराग द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। जिसमें संस्था द्वारा किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। कोषाध्यक्ष अशोक सुरेका जी ने आय व्यय का वयोरा दिया गया।

मुख्यअतिथि ने डॉ राधा मोहनदास अग्रवाल ने कहा कि इस संस्था के किसी भी कार्यक्रम में आकर गर्व का अनुभव होता है। देख कर अच्छा लगा है कि ऐसे वक्त जब महिलाएं घरों में थी। सुधा मोदी और उनकी टीम शहर के विभिन्न मोहल्लों में मास्क व सैनीटाइजर बांट रही थी। उनके सेवा कार्यो को नमन करता हू। अंत में सचिव रो शालनी अनुराग जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।

Comments