कोविड नियंत्रण में सदैव सहयोग देगा रोटरी क्लब युगल : सुधा मोदी

 रोटरी युगल की मदद से वैक्सिनेशन कैम्प का हुआ शुभारंभ

गोररखपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गोरखपुर, गंगोत्री देवी कॉलेज एवं रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को बेतियाहाता स्थित गंगोत्री देवी महाविद्यालय में कोरोना 19 टिकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया है।

कोरोनाकाल में लोगों की मदद के लिए हर संस्था अपने अपने प्रयास कर रही है। कोरोना महामारी से लड़ने को लेकर एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग पूरा प्रयास कर रहा है। वहीं संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने को लेकर मंगलवार को बेतियाहाता स्थित गंगोत्री देवी महाविद्यालय में रोटरी क्लब ऑफ गोरखपुर युगल की ओर से शहर में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ मंगलेश जी विशिष्ट अतिथि डॉ महेंद्र अग्रवाल, रो मयंकेश्वर पांडेय, अशोक मोदी, रीना तिवारी आदि द्वारा रिबन काट कर किया गया। 

रोटरी युगल अध्यक्ष रो सुधा मोदी ने बताया कि 2 महीने चलने वाले इस टिकाकरण में आज का टिकाकरण 45 से ज्यादे उम्र के लोगों का हुआ जिसमें 100 से ज्यादे लोगों ने टिकाकरण करवाया। इसके लिये महाविद्यालय परिवार को हर सम्भव सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा।श्रीमती मोदी ने बताया कि टीकाकरण के दौरान महाविद्यालय को सेनेटाइजर समेत हर सम्भव सहायता क्लब द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।


कार्यक्रम में रोटरी युगल अध्यक्ष रो सुधा मोदी, श्रीमती रीना तिवारी, रो शालिनी अनुराग, डॉ महेन्द्र अग्रवाल, रो अशोक अग्रवाल, रो अनुराग अग्रवाल, अशोक मोदी, रोट रत्नेश तिवारी, पूजा अग्रवाल, गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूनम शुक्ला,नर्सिंग की प्रिंसिपल लोरिटा याकूब, डॉ निशा चौधरी, मनमोहन जडोजिया जी, विजय खेमका, डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, एस एस गुप्ता, सुनीता गुप्ता, दुर्गेश बजाज, दुर्गेश त्रिपाठी, ऐश्वर्या पांडेय, शशि राय, रोट गोलू तिवारी, रोट सुमन गुप्ता, आर जे नवीन पांडेय, राहुल चौधरी जी, सचिन गुप्ता, विक्रमादित्य आदि उपस्थित थे।

Comments